फिर तो आपको वो फाइल youtube (या ऐसे ही किसी अन्य साईट, जैसे की Vimeo या डेली मोशन) पर अपलोड करके उसका लिंक यहाँ पर शेयर करना होगा.
क्यूंकि अपना साईट सिर्फ टेक्स्ट या फोटोज तक ही सीमत है. बड़ी फाइल शेयरिंग के लिए और बहुत से साईट हैं, जिनका काम ही बड़ी फाइल्स को हैंडल करना है.
इन्टरनेट पर हरेक app/वेबसाइट किसी न किसी ख़ास मकसद के लिए बना है. अपना यह वेबसाइट बठिंडा के वासिओं को अपनी बात शेयर करने के लिए बना है, न की विडियो शेयर करने के लिए. विडियो प्लीज आप Youtube आदि पर शेयर करें. और उसका लिंक यहाँ पर डाल सकते हैं.
जैसे की मैंने खुद अपने विडियो का कल एक पोस्ट में डाला था. यहाँ पर.