CAREER AND PERSONALITY DEVELOPMENT

दोस्तों मेरा नाम दिव्यअंश है, और मैं एक अनलाइन पर्सनैलिटी ट्रैनर कम motivator कम लैंग्वेज ट्रैनर हूँ।

मेरे पास already लाइफ के अलग अलग spheres से कुछ अच्छे clients हैं।

लेकिन क्यूँकी मैं कुछ वर्षों के साथ बॉबी/बठिंडा हेल्पर के साथ जुड़ा हूँ, तो मुझे ग्रुप से भी कुछ अच्छे क्लाइंट मिले हैं।

लेकिन पिछले कुछ/कोविड के दिनों में मैंने नोट किया है की कुछ ज्यादा ही काम की तलाश में लोग लगे हुए हैं। मुझे दुख होता है की ऐसा क्यूँ है। लेकिन फिर जैसे की आज सुबह (27/8/2020) बॉबी जी ने बठिंडा हेल्पर की वेबसाईट पर लिखा की लोग काम की तलाश तो करते हैं। लेकिन उनमें सकिल कोई भी नहीं होती। उन्होंने कभी भी खुद को इम्प्रूव करने का सोचा ही नहीं होता। न ही उन्होंने कभी अच्छी बुक्स पढ़ीं। न ही किसी ट्रैनर के पास ट्रैनिंग ली।

जबकी दुनिया के दूसरे सभी देशों में लोग ऐकडेमिक स्टडीस के इलावा खुद की सकिल डिवेलप करते हैं। तो मैं आप लोगों को, चाहे मैं आपसे उम्र में छोटा हो सकता हूँ, यह कहना चाहूँगा की यदि आप फ्री हैं, तो समझो की आप फ़ायदे में हैं। क्यूँकी तब आपके पास अपनी सकिल बढ़ाने का कुछ मोका है।

यदि आप में से कोई भी अपने ऊपर कुछ इन्वेस्ट कर सकता है, तो वो मेरे से संपर्क कर सकता है।
(यदि कोई ऐसा है जो इन्वेस्ट करना चाहता है, लेकिन उसकी जेन्युइन फाइनैन्शल प्रॉब्लेम है, लेकिन वो बॉबी जी से रेफ्रन्स ले सकता है, तो भी संपर्क कर सकता है)

मैं आपसे प्रामिस करता हूँ, की जैसे आप मेरे पास आएंगे, उससे काफी बढ़िया बन कर जाएंगे। और जैसे की बॉबी जी कहते होते हैं, की जिसके पास गुण होता है, कोई सकिल होती है, वो काम नहीं तलाशता, काम और वो दोनों एक दूसरे को तलाशते हैं और उनका मिलन होना पक्का है।

थैंक यू।
दिव्यानश

कोर्स डिटेल्स:
पर्सनैलिटी डेवलपमेंट: आपको 20 मिनट डेली चाहिए होंगे व्हाट्सप्प काल पर। 30 से 45 दिन का टाइम है। और 3000 रूपीस फीस है।
इंग्लिश लर्निंग: 2500 रूपीस पर मन्थ फीस है। और बेसिक कोर्स 2 महीने का है। उसके बाद जितना मर्जी आगे जाते जाओ आप।

दोनों कोर्सस् में आप 500 रूपीस देकर 7 दिन का डेमो ले सकते हैं।

#8054661901
#divyansh_mittal
#motivation
#jaitu

3 Likes

Sir aap koi bhi MLM join kar le or apni team ko trained kare. Ye aapko life time fee pay karte rahenge or inko bhi achhi earning hogi.
Agar aap ye kar sakte hai to. Vaise mai modicare business kar raha hu, aap chahe to mujhe bhi join kar sakte hai.

Regards
Vijay kumar
9814712444

2 Likes

NO ISSUE SIR I WILL LOOK ON IT.
AND WILL CONTACT YOU SOON

3 Likes

Kindly stop using ‘ALL CAPS’.

Its equal to ‘shouting’ in the groups/social media.

1 Like

ok sorry for that
i was unaware about this hidden trend

1 Like

Most welcome sir.

1 Like