Kaam aur makaan

Dosto, मेरा नाम गुरमीत सिंह (हैप्पी) है।

मेरी उम्र 48 है। मेरा जन्म तपा मंडी का है।

लेकिन मैंने अपनी लाइफ में ज्यादा टाइम दिल्ली में सेल लाइन का काम किया है। पढ़ाई आदि सब दिल्ली की है।

लेकिन अभी मैं लगभग 5 वर्ष से बठिंडा में हूँ। यह 5 वर्ष से मैं टैक्सी चला रहा था।
लेकिन उसमें कुछ भी नहीं कमा पाया। मेरी जरूरत कम से कम 10 हजार की है।

मैं अकेला बठिंडा में रहता हूँ (वाइफ की डेथ हो चुकी है)।

मैंने dd mittal माल वाला अपना घर सेल पर लगाया हुआ है, विद मटीरीअल 25 लाख का।

न तो वो ढंग से किरये पर चड़ रहा है। न ही अभी बिक रहा है। अगर मुझे ढंग का काम न मिल, तो जैसे ही वो बिक गया, मैं वापिस दिल्ली चला जाऊंगा। एक भी दिन नहीं रुकूँगा।

लेकिन तब तक मेरी बस हुई पड़ी है। घर को छोड़ कर दिल्ली जाता हूँ तो डर लगा रहता है। किराये पर देकर गया था तो सामने वाले को लगा की किराया भी न दो और घर भी रोक लो (हो चुका है मेर साथ ऐसा)।

क्या कोई बंदा मुजह करीब 10 हजार का काम दिला सकता है? या क्या कोई मेरा फ्लैट बिकवा सकता है?

प्लीज।

गुरमीत सिंह (हैप्पी)
9888023530

1 Like