बठिंडा शहर की पुलिस की तरफ से…
ज़रूरी सूचना
समस्त बठिंडा वासी इसे अधिक से अधिक शेयर करके आगे बढ़ा दे । जिससे किसी को समस्या नही हो ।
पुलिस खड़ी है डगर-डगर
आ मत जाना गणेशनगर,
लठ्ठ सजा रखे हैं हर एक मोड़ पे
निकल के तो देखो भट्टीरोड़ पे,
डंडा मार के तुम्हारा पिछवाड़ा देंगे तोड
दिख मत जाना तुम रेलवेरोड,
हम से मत करना फालतू नोंक झोंक
जो दिख गए तुम गलती से हनुमानचौंक,
पहनायेंगे तुम को डंडों का हार
आ तो जाओ तुम हांडी बार,
चलेगी नहीं कोई कुल्फी ठन्डी
आना नहीं भूल से तुम सब्जी मन्डी,
बदल देंगे तुम्हारी चाल चलोनी
बिलकुल मत आना वीर कलोनी
इतना मारेंगे कि याद आएगी नानी
भूल से ना आ जाना तुम अनाज मंडी पुरानी,
चाहे तुम्हें पसंद हो विराट या धोनी
आ कर तो देखो तुम चार कमला नेहरू कोलोनी,
चला नहीं पाओगे कभी तुम कार
एक बार जो दिखे धोबी बाजार,
*बाहर दिखे तो पड़ेगा डंडा
ये बात सुन ले सारा बठिंडा,