हरजीत जी, अपनी प्रोफाइल फोटो यहाँ पर जरूर लगाएं।
अनजान से बंदे के प्रोफाइल को देख कर ही बंदे संपर्क करने से परहेज करते हैं। फोटो लगने से बंदा जाना पहचाना भी लगता है, अपनापन भी झलकता है।
नोट: यदि आपने गूगल पर अपनी प्रोफाइल फोटो ठीक से लगाई हुई है तो वही प्रोफाइल फोटो अपने आप हर जगह पर लगती जाती है, जहाँ पर भी आप उसी जीमेल आइडी से लोग इन करते जाएंगे। यह बहुत ही अच्छी और आसान चीज है। इसके इलावा, एक और बढ़िया तरीका भी है। gravatar: जो की मैंने इस पोस्ट में पूरी डीटेल में बताया है।