Sare aam bmc (bathinda corporation) stealing its own pipeline

सूचना मिल रही है की बठिंडा के परस राम नगर से भटिंडा कॉर्पोरेशन ने खुद की ही पाइप अपने ही mc के हाथों चोरी करवा ली है।

उस पाइप को एक हाईड्रा द्वारा (जो की कॉर्पोरेशन के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है) चोरी होते की किसी ने विडिओ बना ली, जो की सोशल मीडिया पर घूम रही है। यही नहीं, उसके बाद किसी हिम्मती शहरी ने बाकायदा उस पाइप को एक राकेश कुमार नाम के कबाड़ी के पास ढूंढ लिया जिसने चलते कैमरा पर कबूल कर लिया की साढ़े तीन क्विंटल की वो पाइप साधु सिंह mc और उसके साथी बेच कर गए हैं।
उसके बाद यह न्यूज दैनिक भास्कर के 7 जुलाई के अंक में भी छप गई:

यही नहीं,यह न्यूज, न्यूज 18 के द्वारा भी विडिओ ब्रोडकास्ट कर दी गई, जिसको की आप यहाँ पर देख सकते हैं:

और कॉर्पोरेशन की घटियापन देखिए की वो अभी भी यही कबूल नहीं कर रहे की ऐसी कोई पाइप उनकी चोरी हुई है। उन्होंने हमारे एक साथी को यह चीज लिख कर दे दी है:

Corporation के बंदों के साथ मिल कर, तीन mc, डेप्यूटी मैअर अशोक कुमार, मितु और साधु सिंह ने मिल कर कॉर्पोरेशन का लोहा ही बेच दिया। ऐसे गंभीर इल्जाम लग रहे हैं इन पर।

FB par yahan.