सूचना मिल रही है की बठिंडा के परस राम नगर से भटिंडा कॉर्पोरेशन ने खुद की ही पाइप अपने ही mc के हाथों चोरी करवा ली है।
उस पाइप को एक हाईड्रा द्वारा (जो की कॉर्पोरेशन के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है) चोरी होते की किसी ने विडिओ बना ली, जो की सोशल मीडिया पर घूम रही है। यही नहीं, उसके बाद किसी हिम्मती शहरी ने बाकायदा उस पाइप को एक राकेश कुमार नाम के कबाड़ी के पास ढूंढ लिया जिसने चलते कैमरा पर कबूल कर लिया की साढ़े तीन क्विंटल की वो पाइप साधु सिंह mc और उसके साथी बेच कर गए हैं।
उसके बाद यह न्यूज दैनिक भास्कर के 7 जुलाई के अंक में भी छप गई:
यही नहीं,यह न्यूज, न्यूज 18 के द्वारा भी विडिओ ब्रोडकास्ट कर दी गई, जिसको की आप यहाँ पर देख सकते हैं:
और कॉर्पोरेशन की घटियापन देखिए की वो अभी भी यही कबूल नहीं कर रहे की ऐसी कोई पाइप उनकी चोरी हुई है। उन्होंने हमारे एक साथी को यह चीज लिख कर दे दी है: