How to post a new msg/how to create a new topic here

शॉर्ट में:

लॉगिन करके नया टॉपिक शुरू करना बिल्कुल ही आसान है। शॉर्ट में बताऊँ तो

  • अपने मोबाइल के डेस्कटॉप पर बने हुए बठिंडा हेल्पर एप के शॉर्टकट पर क्लिक करके एप खोलें (अगर एप इन्स्टाल नहीं कर रखी है तो क्रोम खोल कर https://bathindahelper.com पर जाएँ)।
  • उसके बाद ‘लॉगिन/क्रिएट न्यू अकाउंट’ पर क्लिक करके लॉगिन कर लें। (डीटेल में यहाँ पर)
  • और उसके बाद क्रिएट टॉपिक पर क्लिक करके नयी पोस्ट क्रिएट कर दें। (डीटेल में इससे नीचे नैक्सट पोस्ट में)
- पहले से चल रहे किसी टॉपिक में रिप्लाइ करना भी आसान है, उसके लिए यह कीजिए।

किसी टॉपिक में रिप्लाइ करने के लिए उस टॉपिक की लास्ट पोस्ट के नीचे, ब्लू कलर का एक रिप्लाइ का बटन बना होगा, उससे आप अपना रिप्लाइ एड़ कर सकते हैं। लेकिन यदि आप उस टॉपिक में किसी खास मेम्बर की, खास पोस्ट को रिप्लाइ करना चाहते हैं, तो आप उस पोस्ट के नीचे बने रिप्लाइ के बटन का इस्तेमाल करके उसको रिप्लाइ कर सकते हैं। अगर आप रिप्लाइ करते वक़्त, उसकी wording को रिपीट भी करना चाहते हैं, ताकि पढ़ने वाले को क्लियर कट पता चल जाए की आप उस पोस्ट की किस ख़ास बात के संभन्ध में कह रहे हैं, तो आप उतने ही लाइंस को सिलैक्ट करके, ‘Quote’ पर क्लिक करके उसको ‘Quote’ भी कर सकते हैं। अधिक जानने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पढ़िये।

आपकी नयी पोस्ट क्रिएट करते ही सभी यूसरस को टेलेग्राम पर नोटिफ़ चली जाएगी।

  • बस इतनी ही बात है। लेकिन अगर डीटेल में देखना या पढ़ना है तो आगे नैक्सट रिप्लाइ/पोस्ट पढ़ लें।
  • और अगर आप सोचते हैं की आपकी पोस्ट पर जो रिप्लाइ आएंगे, उनके बारे में तो आपको कोई नोटिफ़िकेशन मिलेगी ही नहीं, तो आप गलत सोचते हैं। अगर आपने अपने मोबाइल में टेलेग्राम इन्स्टाल कर रखा है तो इस वैबसाइट पर होने वाली सारी एक्टिविटी की नोटिफ़्स, या केवल आपकी पोस्ट्स के उपर होने वाले रिप्लाइस की नोटिफ़्स आप प्राप्त कर सकते हैं। फिर जब कोई भी मेम्बर आपकी पोस्ट पर रिप्लाइ करेगा, तो आपको 5 सेकंड में नोटिफ मिल जाएगी। अधिक जानने के लिए आप यह पोस्ट देख सकते हैं।

अगर हमें मिल कर अपना मोबाइल (फ्री में) सेट करवाना है तो आप कभी भी हमारे ऑफिस, बठिंडा हेल्पर,
यूको बैंक के पीछे, नजदीक एसबीआई बैंक, अमरीक सिंह रोड पर मिल सकते हैं।

#tutorials
Lessons on Life & Computers
#how to login and create your first post?
#how to create your first post after logging in?

5 Likes

डीटेल में, एप इन्स्टाल करके लॉगिन कैसे करें

अगर आप येही सब 15:57 मिनट के एक विडियो में देखना चाहते हैं तो यहाँ पर देख सकते हैं।

और यदि 15:57 मिनट के इस विडिओ में कुछ समझ में नहीं आता है तो इस लाइन को क्लिक/expand करें।

अगर, ये विडियो देख कर, या नीचे दिया आर्टिक्ल पढ़ कर भी कहीं अटक जाते हैं तो मुझे (94-7878-4000 पर) उस स्क्रीन का फोटो (स्क्रीन शॉट) भेजिये जहाँ आप अटक गए हैं। टेलेग्राम एप पर जल्दी जबाब दे देता हूँ, व्हात्सप्प पर कई बार टाइम भी लग सकता है।

और अगर विडियो देखने की बजाय पढ़ कर करना चाहते हैं तो नीचे पढ़ना जारी रखिए।

  • अगर आपने बठिंडा हेल्पर एप पहले से इन्स्टाल कर रखी है तो आपके मोबाइल की एप लिस्ट में इस तरह का शॉर्टकट बना होगा, उस पर क्लिक करें।
अगर आपने बठिंडा हेल्पर एप पहले से इन्स्टाल नहीं कर रखी, तो उस केस में, अपने मोबाइल के ब्राउज़र (क्रोम बेस्ट है) में https://bathindahelper.com पर जाएँ, और नीचे दिखाये की तरह, क्रोम के मेनू में से 'Add to Home Screen' कर लें। ऐसे करने से 'बठिंडा हेल्पर' की वेब एप आपके मोबाइल में इन्स्टाल हो जाएगी।

यह आपके मोबाइल में स्पेस बिलकुल न के बराबर लेती है। क्रोम हरेक एंड्राइड मोबाइल में होता ही होता है। अगर आपको यह नहीं मिल रहा है तो PlayStore में जाकर क्रोम सर्च कर लीजिये, वहाँ से यह ओपेन/एनेब्ल हो जाएगा। और
तथा यह स्टेप ऑप्शनल है, यानी अगर क्रोम/या आपके मोबाईल की किसी भी ब्राउजर में ‘ऐड टू होम स्क्रीन’ नहीं भी हुआ, तो भी आप अपने ब्राउजर/क्रोम के अन्दर नार्मल ढंग से यह वेबसाइट हमेशा यूज़ कर पाएंगे। लेकिन अगर होम स्क्रीन पर यह एक आप की तरह इनस्टॉल हो जाता है तो इसकी फंक्शनलिटी काफी बढ़ जाएगी)

'अगर क्रोम ब्राउजर के मेनू में 'Add to Home Screen' दिखाई नहीं दे रहा है तो आपका क्रोम अपडेट होने वाला है, जो आप प्ले स्टोर से बड़े आराम से, 1 क्लिक से अपडेट कर सकते हैं। 'Add to Home Screen' क्लिक करने के बाद कुछ देर लग सकती है यह एप इन्स्टाल होकर आपके मोबाइल डेस्कटॉप पर अपियर होने में।
  • कयी mobiles पर तो मैंने कयी मिनट लगते भी देखे हैं। लेकिन जब तक ये कम्प्लीट इंस्टॉल नहीं हुई है, आप अपने मोबाइल की notification बार में ‘adding the app’ के नाम से इसकी प्रोग्रेस देख सकते हैं।

ऐप को ओपन करके या वेबसाइट के होम पेज के टॉप-लेफ्ट में ‘लॉग इन’ के बटन पर क्लिक करें।

- आपके सामने यह स्क्रीन आएगी। इसमें अब आप अपने फेसबुक/गूगल/ट्वीटर/गिटहब, किसी भी बटन के साथ अपने पहले से बने हुए (या नया बनाकर) अकाउंट के थ्रु लॉग इन कर सकते हैं। मैंने जीमेल यूस किया है, आप फेस्बूक या ट्वीटर आदि भी use कर सकते हैं।
  • मैंने ‘with Google’ पर क्लिक किया है। और ऐसा करके मेरे सामने मेरे वो जीमेल अकाउंट आ गए, जिनमें मैंने इस मोबाइल में पहले से साइन इन कर रखा है। ऐसा करके आपको इस एप की लॉग इन id या पासवर्ड याद रखने की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • अपने किसी भी एक जीमेल अकाउंट/नेम पर क्लिक कर दीजिये। हो सकता है की वो आपसे आपकी जीमेल id या उसका पासवर्ड पूछे, हो सकता है की जरूरत न पड़े।

  • नैक्सट यह स्क्रीन आएगी। यहाँ ‘क्रिएट न्यू अकाउंट’ पर क्लिक कर दीजिये।

इसके बाद, कुछ मेम्बेर्स को यह निचे वाली एरर आ सकती है। यह एर्र यूं ही दिख रही है, यानी आपका अकाउंट सक्सेसफुल्ली क्रिएट हो चुका है। इस एर्र को परे करने के लिए टॉप-लेफ्ट साइड में जो 'Bathinda Helper बठिंडा हेल्पर' लिखा/लोगो है, उस पर क्लिक कर दें। या एक बार फिर से (बंद करके) दोबारा लॉगिन/ओपेन कर लें।

इस एरर का कोई खास मतलब नहीं है। असल में आपका अकाउंट बन गया है, आप लॉगिन हो गए हैं।
ये error तब आती है जब आपके मोबाइल में क्रोम/ब्राउज़र अपडेटड नहीं है, या फ़िर आपके मोबाइल में (ग़लती से) cookies ऑफ़ हुई पड़ी हैं। इसलिए, यदि आप साइट एक बार फिर से खोलेंगे तो आपको लॉगिन हुआ मिलेगा। या एक बार ऊपर बायीं साइड में जो ‘Bathinda Helper बठिंडा हेल्पर’ लिखा है/लोगो बना है, उस पर क्लिक करके दोबारा होम पेज से शुरू कर लें, तो आपका नया अकाउंट क्रिएट हो जायेगा।
अगर नहीं होता, तो 5 मिनट रुक कर, या एक बार इसको बंद करके try करें, या किसी अन्य ब्राउज़र से कोशिश करेंगे तो हो जायेगा। अगर फिर भी यह एरर नहीं हटती तो आप मुझे 9478784000 पर टेलीग्राम msg डाल सकते हैं या फिर यह आर्टिक्ल पढ़ सकते हैं।
लेकिन अगर बिना किसी error के आपने लॉगिन कर लिया तो, इसको छोड़ कर, नीचे नेक्स्ट स्टेप पर जाएँ और अपनी पोस्ट क्रिएट करें।

  • सफलतापूर्वक अकाउंट क्रिएट होने और लॉगिन होने के बाद आप टॉप राईट पर ‘क्रिएट न्यू टॉपिक’ पर क्लिक करके आप अपनी नयी पोस्ट डाल सकते हैं।

लॉगिन करने के बाद अपनी पे‍हली पोस्ट डालने के लिए डीटेल में सीखने के लिए नीचे/नैक्सट दी गयी ये पोस्ट पढ़ सकते हैं या फिर यहई सबकुछ एक वीडियो में देख कर समझना चाहते हैं तो 15:57 मिनट के इस विडियो में देख सकते हैं।

2 Likes

डीटेल में, लॉगिन करने के बाद अपनी पोस्ट या रिप्लाइ कैसे क्रीऐट करें:

बठिंडा हेल्पर Webapp, या क्रोम में bathindahelper.com ओपेन करके, लॉगिन कर लें।
  • अगर लॉगिन करने का प्रोसैस देखना है, या लॉगिन करने में कोई दिक्कत आ रही है तो ऊपर दी गयी इस पोस्ट को डीटेल में पढ़ लें।

अपने अकाउंट में लॉगिन होने के बाद आप टॉप राईट पर 'न्यू टॉपिक' पर क्लिक करके आप अपनी नयी पोस्ट डाल सकते हैं।
  • ‘न्यू टॉपिक’ पर क्लिक करके/नया टॉपिक शुरू करते वक़्त आप चाहें तो कोई ख़ास कैटेगरी या टैग भी चूस कर सकते हैं।
  • और अगर आपने पहले कोई नया टॉपिक लिखना शुरू कर रखा हुआ, लेकिन उसको फ़ाइनल/सबमिट न किया हुआ हुआ, तो ‘न्यू टॉपिक’ की जगह आपको ‘ओपेन ड्राफ्ट’ का बटन दिखेगा।

नयी पोस्ट डालना:
1 नंबर पर अपनी बात शॉर्ट में/एक वाक्य में लिखें, और
2 नंबर पर डिटेल में लिखें (या जो टाइटल आपने एक नंबर में लिखा है, उसको ही यहाँ पर कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं।) और
3 नंबर पर क्लिक करके वो पोस्ट हो जाएगी।

बस इतनी सी बात है। अगर किसी बजह से पोस्ट कैंसिल करना चाहते हैं (नहीं डालना चाहते) तो 4 नंबर पर क्लिक करके ‘abandon’ कर दें। (4 नंबर के साथ ही जो दाईं तरफ 5 नंबर बटन कोई फाइल/फोटो अपलोड करने के लिए है तथा 6 नंबर बटन आपकी अपलोड की हुई फोटो/msg का प्रीव्यू देखने के लिए है)

अगर आप येही सब 10:26 मिनट के एक विडियो में देखना चाहते हैं तो यहाँ पर देख सकते हैं।


फ़ाइल/फोटो/इमेज/औडियो/विडियो एटेचमेंट:

  • अगर कोई फोटो/वॉइस/फाइल अपलोड करनी है तो निचे राईट साइड पर एक अपलोड आइकॉन (5 नंबर) है, उस पर क्लिक करके आप अपने msg में फोटो आदि डाल सकते हैं।
  • डेस्कटॉप/पीसी पर आप फोटो को सीधा (बिना अपलोड बटन पर क्लिक किए) अपने msg में पेस्ट भी कर सकते हैं।
  • अपलोड वाले बटन के साथ ही 6 नंबर से इंगित किया हुआ बटन ‘प्रीव्यू’ देखने का बटन भी है, जो आपके पूरे msg को, इमेज/फोटो के साथ, दिखा देगा की यूजरस को कैसे दिखेगा। वहीं पर आप ‘हाइड प्रीव्यू’ पर क्लिक करके वापिस आ जाएंगे।

किसी फोटो, औडियो, विडियो को और ज्यादा डीटेल में अटैच करना सीखने के लिए यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

रिप्लाइ कैसे करें!

  • इसके इलावा, आप पहले से चल रहे किसी भी टॉपिक में ‘reply’ का बटन दबा कर reply भी कर सकते हैं।

आपकी सभी पोस्टस की सभी यूसरस को टेलेग्राम पर नोटिफ भी अपने आप चली जाएगी।
अगर आप भी, व्हात्सप्प की तरह, इस एप की, सभी नोटिफ़्स प्राप्त करना चाहते हैं, ताकी आप आपकी पोस्ट पर जो जबाब आयेंगे, उसकी notifs आपको तुरुन्त मिल जाएँ, तो गूगल प्ले स्टोर से टेलीग्राम app इनस्टॉल करके, यह लिस्ट जॉइन कर लें।
अगर टेलेग्राम नोटीफ़्स के बारे में कुछ समझना है तो यह आर्टिकल देख लीजिए ।

अगर फ़िर भी कोई दिक्कत आ रही है तो मुझे 9478784000 पर टेलेग्राम/व्हात्सप्प msg कर दें।

2 Likes

पहले से चल रहे किसी भी टॉपिक में अपना रिप्लाइ आप दो तरीके से कर सकते हैं। एक तो उस टॉपिक की सबसे अंतिम पोस्ट के नीचे जो (ब्लू से कलर का) रिप्लाइ का बटन बना है, उसको दबा कर।

लेकिन यदि आप उस टॉपिक में किसी ख़ास मेम्बर या पोस्ट पर रिप्लाइ करना चाहते हैं तो उसी पोस्ट के नीचे, अपना एक अलग से ‘रिप्लाइ’ का बटन भी होता है (जो की हरेक पोस्ट के नीचे मिलेगा आपको), उसको दबा कर आप अपना रिप्लाइ add कर सकते हैं। इससे पढ़ने वाले को पता चल जाएगा की आप किस पोस्ट का जबाब दे रहे हैं।

लेकिन यदि आप किसी ख़ास पोस्ट की कुछ ख़ास लाइनस का जबाब देना चाहते हैं तो उन लाइंस को माऊस (या टच) से सिलैक्ट करिए। सिलैक्ट करते ही, उन लाइंस के पास एक ‘Quote’ का बटन बन जाएगा, जिसको दबाने से आपकी msg कोंपोस विंडो में वो सिलैक्ट की हुई लाइंस अलग से एक ब्लॉक में प्रगट हो जाएंगी, ताकि पढ़ने वाले को पता चल जाए की आप किस पॉइंट के जबाब में अपना जबाब रख रहे हैं।

अगर आप यह सब एक मिनट के विडियो में देखना चाहते हैं तो नीचे (क्लिक करके) देख सकते हैं।

#How to reply
#रिप्लाइ कैसे करें।