I’ve got Redmi Note 8 (not 'Pro) for Rs 10k from Amazon. The Best. Very very satisfied indeed.
जो जो मुझे चाहिए होता है, वो कभी एक मोबाईल में कुछ मिलता है, और दूसरे मोडेल में कुछ।
इसमें, Redmi Note 8 में, बाइ चांस एक ही फोन में सब कुछ मिल गया।
- जैसे की मुझे इंफ्रा रेड पोर्ट चाईहिए होता है (कभी भी किसी भी चीज का रेमोट बनाने के लिए)।
- 3.5 औडियो जैक चाहिए होता है। जैसे कई मोबाईल में कन्वर्टर के थ्रु हेड फोन लगाने होते हैं, वो नहीं चाहिए, पोर्ट चाहिए नॉर्मल ।
- मुझे डूल सिम के साथ इक्स्टर्नल चिप अलग से चाहिए। चाहे मेमोरी कितनी ही क्यूँ न हो। चिप का अलग से मतलब है। जब हम मोबाईल फॉर्मैट करना चाहते हैं, तो सिर्फ चिप ही वो जगह है, जहां हम अपना डट सुरखशित रख लेते हैं फॉर्मैट से पहले।
- मुझे दोनों, फ्रन्ट और बैक कैमरा की रेसोल्यूशन हाई चाहिए। इसमें दोनों बहुत ही हाई हैं। मुझे उसमें टॉप क्वालिटी कैमरा चाहिए होता है। जो आज की डेट में इस रेंज में इससे बढ़िया किसी में नहीं है।
- मुझे फिंगर प्रिन्ट की जरूरत होती है (वो भी बैक साइड में ही), और फैस अन्लाक की भी। इसमें दोनों हैं।
- मुझे यह सब mi में मिल जायें तो सोने पर सुहागा, क्यूंकी उसमें कुछ सॉफ्टवेयर कॉन्फ़िगरटीऑन इस ढंग की हैं की मुझे वो सेट बैठ गई हैं।
- मुझे सी टाइप चार्जिंग कनेक्टर चाहिए होता है। जो की हाई पावर है, और रीवर्सबल है। यानी किसी और मर्जी घूमा कर लगा दो।
लेकिन वायरलेस चार्जिंग नहीं है इसमें। यदि वो भी होती तो - मुझे 5.5" से अधिक स्क्रीन साइज़ तो चाहिए ही चाहिए, उसकी स्क्रीन तो बॉडी रैशीओ बहुत कम होनी चाहिए। यानी की स्क्रीन के आस्पआस बॉडी न के बराबर हो।
- मुझे बड़ी बैटरी, ज्यादा बैकअप चाहिए होता है। इसमें 4000 है, जो मेरे लिए काफी है। कई मोबाईल में इससे भी कम होती है, लेकिन आज कल 5000 तक भी आने लग गई।
- मुझे डिस्प्ले हाई रेसोल्यूशन और टच बहुत ही बढ़िया चाहिए होता है।
- मुझे कम से कम 64 gb इनबिल्ड स्टॉरिज चाहिए।
- मुझे इनबिलट काल रिकॉर्डिंग फंगक्शन और डूल स्पेस दोनों चाहिए।
- मुझे इनबिल्ड सिक्युरिटी ओर प्राइवसी (लोककइंग सोल्यूशंस) चाहियें।
- मुझे फ्रन्ट फ्लैश भी जरूरत पड़ जाती है।
- एफ़एम तो होना ही चाहिए? कई बार बिना नेट के भी रेडियो सुनना पड़ सकता है।
और यह सब एक ही मोबाईल में चाहिए,
और वो मेरे बजट में चाहिए।
तो वो सिर्फ (लास्ट पॉइंट छोड़ कर) मुझे 10000 में इसी में मिला है।
और अंत में आपको एक (या दो) साइट बताता हूँ जहां पर आप जो भी फीचर्स सिलेक्ट करेंगे, उन्ही फीचर वाले, आपके मनचाहे ब्रांडस, के फोन आपके सामने आ जाएंगे। पहला साइट है smartprix . इस साइट पर फोन के इलावा दूसरी सभी इलेक्ट्रॉनिकस भी फीचर के हिसाब से सर्च कर सकते हैं। बहुत ही जबरदस्त। और यह भारतीय करन्सी में उनकी approx प्राइस भी दिखाता है। दूसरी साइट, यह भारतीय प्राइस में शायद नहीं दिखाता: GsmArena
#which
#mobile
#to
buy?
#कौन सा मोबाईल खरीदें?
#redmi note 8
#mobile
#buying
tips