किसी हॉलीवुड मूवी में आप Atlantis नामक द्वीप के बारे में सुनते होंगे जो ग्रीस की कहानियो में पाया गया है। दरअसल एक भी ऐसे सबूत नहीं है की जिससे उस द्वीप को सच माना जाये।
अब द्वारिका में ऐसे कही सबूत मिले है जिससे यह कह सकते है की द्वारिका नगरी थी। लेकिन फिरभी इसे नाकारा जाता है क्युकी ये हिन्दू धर्म से जुड़ा हुआ है।
आजभी कुरुक्षेत्र में काफी बंजर जमीन है जहा रेडिएशन का प्रभाव है, फिर भी उसे नाकारा जाता है।
रामायण और महाभारत में बताये गए हर एक जगह आज भी मौजूद है, लेकिन उसे काल्पनिक माना गया।
कैलाश पर्वत के बारे में भी शिव पुराण में ये कहानी है की रावण ने घमंड में आकर उसे उठाने की कोशिस कियीथी। तभी नंदी ने कहा था की कैलाश को घमंड से उठाना तो बहुत दूर की बात है. बिना पूर्ण भक्तिभाव से कोई उस पर चढ़ भी नहीं सकता। आज भी कैलाश से काफी गुना बड़ा पर्वत everest पर लोग चढ़ सके है लेकिन आज तक कोई भी कैलाश को चढ़ नहीं सका है।
इंडोनेशिया देश के मूल निवासी जो हाल में मुस्लिम है लेकिन फिर भी अपने धर्म से भी बड़ी अपनी हिन्दू सभ्यता को महत्व देते है।
ऐसे कही सबूत है जिसे कोई नकार नहीं सकता लेकिन शंका का कोई समाधान नहीं है। ये बिलकुल पाकिस्तान को आतंकवाद के सबूत देने जैसा है, जिसे अब देना बंध कर दिया गया है, तो हम हिन्दू वादी विचारधारा को लोगो को बताते रहेंगे क्युकी ये जीवन जीने का एक सबसे अच्छा रास्ता है। लेकिन उस रस्ते पर चलना या नहीं आप की मर्जी है।
Collected from diff sources.