How to take benefit of Bathinda Helper in very detail

बठिंडा-हेल्पर क्या है? What is Bathinda Helper?

  • हमें आप बठिंडा शहर में एक दुसरे की हेल्प करने के लिए, एक प्लेटफार्म समझिये।
  • हमारे इस वेबसाइट, हमारी ऐप, और हमारे सोशल ग्रुप्स का एक मकसद है की कम से कम बठिंडा शहर में, इमानदार और मेहनती लोग आगे आयें और भ्रष्टाचारी, बेईमान और लारा लगाने वाले पीछे। भ्रष्टाचारी बदनाम हों, और ईमानदार सामने आयें। इसके लिए बठिंडा वासिओं के लिए 2010 से एक ऑनलाइन ग्रुप चल रहा है (व्हात्सप्प, फेसबुक, और इसी वेब एप के जरिये, जिसके जनवरी 2019 तक 4200 मेम्बर हो चुके हैं और डेली 4-5 मेम्बर नए जुड़ते जा रहे हैं)।
  • इस ग्रुप का प्रमुख मकसद बठिंडा में कहीं भी हो रहे अत्याचार, भ्रस्ताचार को, आपस में शेयर करके और आवाज़ उठाकर, रोकना है। बेरोजगारों को काम दिलाना है। किसी भी प्राइवेट कंपनी, गवर्नमेंट डिपार्टमेंट, या सरकारी एम्प्लोयी द्वारा की जा रही धांधली को पब्लिक के सामने लाना है। और यह सब हम 2010 से कर रहे हैं।
  • हमारे इस उद्दयम के साथ जुड़ने के पश्चात, आपको अपने मोबाइलज में अलग अलग तरह के मेकनिक्स, दुकानदार और विभागों के अनगिनत नंबरस सेव करके रखने की जरूरत नहीं है। क्यूँकी इस इनिशिएटिव के जरिये आपको जब भी किसी प्रोफेशनल का नंबर चाहिए होगा, तो न केवल किसी ईमानदार, बिना लारे लगाने वाले प्रोफेशनल/मैकेनिक का नंबर मिल सकता है, बल्कि साथ में आपके जैसे ही अन्य मेम्बर के द्वारा ईमानदारी से दी गयी बढ़िया गाइडेंस भी मिल सकती है। बेशक जिसको मानना या न मानना आपके अपने ऊपर है.
  • इनमें ग्रुप्स में आप कुछ भी पूछ सकते हैं, आपको कोई न कोई मेम्बर लगभग तुरुन्त उत्तर दे देगा। जैसे की
    • ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाया जा सकता है? और कहाँ से? क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे?
    • बठिंडा में सबसे सस्ती मेडिसिन या सबसे सस्ते कार पार्ट्स कहाँ से मिलेंगे?
    • डेल्ही हार्ट हॉस्पिटल क्या सच में लोगों को लूट रहा है? या फिर यह एक अफवाह ही है?
    • मैं डेल्ही में खड़ा हूँ, नेट चल नहीं रहा, क्या कोई बता सकता है की अब नेक्स्ट कौन सी ट्रेन है बठिंडा के लिए, अवध आसाम निकल चुकी है क्या?
    • ऐसा ही अन्य बहुत प्रश्न जो आपके हालातों में आपके मन में पैदा होते रहते हैं, या हो सकते हैं।
  • इन ग्रुप्स में मेम्बेर्स अपनी प्रोब्लेम्स डिस्कस करते हैं, की उनके साथ किस कंपनी ने, किस डिपार्टमेंट ने क्या किया? और क्यूंकि बठिंडा के लगभग सभी डिपार्टमेंटस के हेड इस ग्रुप के मेम्बर हैं, तो मेम्बेर्स की शिकायत न केवल दुसरे बठिंडा वासिओं को पता चलती है, बल्कि उस डिपार्टमेंट के हेड तक भी पहुँचती है।
  • हमारी इस वेब एप में नॉन सिरियस msgs के लिए कोई जगह नहीं।

अगर आपको अभी हमारे साथ जुड़ना है तो आंड्रोइड प्ले स्टोर से या आईफोन एप मार्केट से, टेलेग्राम एप इन्स्टाल कर लीजिये और हमारी इस टेलेग्राम लिस्ट में जुड़ जाइए। और अगर साथ में बठिंडा हेल्पर की इस वेब एप, जहाँ आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं, में एक बार (अपनी जीमेल या फेस्बूक की id की हेल्प से) लॉगिन भी कर लेंगे (कैसे) तो और भी अच्छा है।
वरना बाद में जब आपने कोई पोस्ट डालनी हुई तो एक्सट्रा टाइम लग सकता है। बस इतना ही काम है। अब आपको सभी msgs की नोटीफ़्स टेलेग्राम पर मिलनी शुरू हो जाएंगी। अगर आपने खुद कुछ कहना है, तो इसी वेब एप पर msg डाल सकते हैं (कैसे), 4200 बठिंडा वासियों तक आपकी आवाज़ पहुँच जाएगी।

बठिंडा हेल्पर ग्रुप का फायदा किसको है।।?

  • अगर आपको नौकरी/किसी काम की तलाश है, या आपको कर्मचारी चाहिए। किसी घर की तलाश है, या फिर अगर आप अपना घर (किराये/मोल) देना चाहते हैं। या आप बिना पैसा लगाये कोई बिज़नस का आईडिया चाहते हैं।

  • या फिर आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है, या सर्विस है, जिसके गुण आप तुरुन्त सभी बठिंडा वासिओं तक पहुँचाना चाहते हैं। इन सब बातों के लिए हमारा वेबसाइट/ग्रुप है। वोही बात अगर आप बिना हमारे ग्रुप के थ्रू बठिंडा वासिओं तक पहुँचाना चाहेंगे तो कम से कम अढाई हज़ार (या 2000) पम्फलेट छपवा कर भी शायद वो पहुँच न हो पाए।

  • आप जानना चाहते हैं की बठिंडा में सबसे कम रेट पर विसिटिंग कार्ड कौन और कहाँ छापता है? या सबसे कम रेट पर कंप्यूटर लैपटॉप विंडोज कहाँ कौन रिपेयर कर रहा है? या फिर कोई इमानदार प्लम्बर, कारपेंटर, जो मेहनती हो, और ठगने पर न उतर आये। ऐसे किन्ही बन्दों को जानते हो आप? या फिर टेंडर्स फाइल करने के लिए 2-4 घंटों में ही क्लास 3 सिग्नेचर सबसे कम रेट पर कहाँ से मिल सकते हैं?

  • या आप जानना चाहते हैं की बठिंडा में सबसे स्वाद जलेबी या पूरियां कहाँ से मिलती हैं? या फिर सस्ते चावल या प्योर मस्टर्ड आयल या देसी घी कहाँ से मिलेगा। इन सब बातों के लिए ही है हमारा ग्रुप: बठिंडा हेल्पर।

  • अगर आप नहीं जानते तो हम आपको ऐसे, तथा 72 तरह के अन्य मैकेनिक्स, कंसल्टेंट्स, सर्विस प्रोवाइडर्स के कांटेक्ट नंबर्स दे सकते हैं। और येही नहीं, उनके बारे में ऐसी ही अन्य बहुत सी जानकारियां हमने इकठी की हैं।

  • एस्ट्रोलॉजी, ज्योतिष विज्ञानं के लिए यूँ ही किसी ऐरे गेरे के पास मत घूमिये। पड़े लिखे बंदे के पास पहुँचिये। और हमारे ग्रुप थ्रू पहुंचेगे तो वो बिना फायदे के हो सकता है आपसे 1 रूपी भी न लें।

  • इस बसंत पर सबसे सस्ती, बिना ठगी के डोर और पतंग कहाँ मिल सकते हैं, दिवाली पर सस्ते बढ़िया पटके बठिंडा में कहाँ से मिलेंगे।

  • योगा, एरोबिक्स, कराटे किसी भी चीज़ की ट्रेनिंग।

  • आप अपनी कोई भी समस्या ग्रुप में डिस्कस कर सकते हैं, जैसे की:

    • आप का सिम गुम हो गया, और पुलिस वाले आपकी कंप्लेंट नहीं लिख रहे।
    • आपको पता नहीं चल रहा की आपको अपनी समस्या के लिए किस डॉक्टर से मिलना चाहिए! या पेट की बीमारी के लिए, या स्किन डिजीजस के लिए
    • आपके मोबाइल पर मोबाइल बैंकिंग बहुत परेशान कर रही है, बैंक ब्रांच वालों को खुद को समझ नहीं आ रहा कुछ, आप बैंक में चक्र लगा-लगा थक गए हैं। आपको गुस्सा बहुत आ रहा है, पर आप करें तो क्या करें!
    • आप अपना मोबाइल/इन्टरनेट/इलेक्ट्रिक कनेक्शन कटवाना चाहते हैं, पर वो आपको कह रहे हैं की पहले जितनी पेमेंट वो चाहते हैं, आप पूरी की पूरी भरो, फिर कटेगा। आपका दिल कहता है की ऐसा कोई कानून नहीं है, लेकिन आपका समझ नहीं आ रहा की इसका हल क्या है?
    • रेलवे में आप कुछ सामान बुक करवाना छह रहे हैं, अगर वो सामान आप किसी एजेंट के थ्रू करवाते हैं, तो बुक हो जायेगा, लेकिन अगर आप सीधे जाते हैं तो इनती फोर्मलिटी हैं, की आप को लगने लग जायेगा की अगेंट के थ्रू ही ठीक रहेगा।
    • आपके कहीं पर कोई अप्प्लीकेशन देना चाह रहे हैं, वो कहते हैं की हम सेनिओर से मार्क करवाए बिना लेंगे नहीं, आपको पता है की ऐसा कोई कानून नहीं, तो आप क्या करेंगे?
    • आपको पडोसी दिन बी दिन फूटपाथ पर एन्क्रोअच्मेंट करी जा रहा है, आप फौजदारी पर उतरना नहीं चाहते। तो फिर आपके पास क्या सोलूशन बचता है?
    • पूरी दुनिया के मोबाइल पर कॉल डाईवर्ट लग जाते हैं, सिवाए आपके मोबाइल के। आप मोबाइल कंपनी के पास भी जा चुके और सर्विस प्रोविडर के कॉल सेण्टर में माथा मार मार के थक गये। हल नहीं हो रहा। खान जाएँ?
  • ऑनलाइन सेकडों तरह की समस्याएं आ रही हैं लोगों को, लेकिन हल कोई भी नहीं। अब कम से कम आप दुसरे बठिंडा वासिओं तक अपनी बात पहुंचा तो पाएंगे।

सरकारी डिपार्टमेंट, प्राइवेट कंपनी की शिकायतें

  • आप का सिम गुम हो गया, और पुलिस वाले आपकी कंप्लेंट नहीं लिख रहे।
  • आपके मोबाइल पर मोबाइल बैंकिंग बहुत परेशान कर रही है, बैंक ब्रांच वालों को खुद को समझ नहीं आ रहा कुछ, आप चक्र लगा लगा थक गए हैं। आपको गुस्सा बहुत आ रहा है, पर आप करें तो क्या करें!
  • आप अपना मोबाइल/इन्टरनेट/इलेक्ट्रिक कनेक्शन कटवाना चाहते हैं, पर वो आपको कह रहे हैं की पहले जितनी पेमेंट वो चाहते हैं, आप पूरी की पूरी भरो, फिर कटेगा। आपका दिल कहता है की ऐसा कोई कानून नहीं है, लेकिन आपका समझ नहीं आ रहा की इसका हल क्या है?
  • रेलवे में आप कुछ सामान बुक करवाना छह रहे हैं, अगर वो सामान आप किसी एजेंट के थ्रू करवाते हैं, तो बुक हो जायेगा, लेकिन अगर आप सीधे जाते हैं तो इनती फोर्मलिटी हैं, की आप को लगने लग जायेगा की अगेंट के थ्रू ही ठीक रहेगा।
  • आपके कहीं पर कोई अप्प्लीकेशन देना छह रहे हैं, वो कहते हैं की हम सेनिओर से मार्क करवाए बिना लेंगे नहीं, आपको पता है की ऐसा कोई कानून नहीं, तो आप क्या करेंगे?
  • आपको पडोसी दिन बी दिन फूटपाथ पर एन्क्रोअच्मेंट करी जा रहा है, आप फौजदारी पर उतरना नहीं चाहते। तो फिर आपके पास क्या सोलूशन बचता है?
  • पूरी दुनिया के मोबाइल पर कॉल डाईवर्ट लग जाते हैं, सिवाए आपके मोबाइल के। आप मोबाइल कंपनी के पास भी जा चुके और सर्विस प्रोविडर के कॉल सेण्टर में माथा मार मार के थक गये। हल नहीं हो रहा। खान जाएँ?
  • ऑनलाइन सेकडों तरह की समस्याएं आ रही हैं लोगों को, लेकिन हल कोई भी नहीं।

और ऐसी कितनी ही अन्य समस्याओं से आपको रोज गुजरना पड़ रहा है। लेकिन आप अपना मन मार कर रह जाते हैं। तो अब आपको हम रास्ता सूझवा सकते हैं। आप हमारे पास आयें। धन्यवाद।

अगर आपको अभी हमारे साथ जुड़ना है तो आंड्रोइड प्ले स्टोर से या आईफोन एप मार्केट से, टेलेग्राम एप इन्स्टाल कर लीजिये और हमारी इस टेलेग्राम लिस्ट में जुड़ जाइए। और अगर साथ में बठिंडा हेल्पर की इस वेब एप, जहाँ आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं, में एक बार (अपनी जीमेल या फेस्बूक की id की हेल्प से) लॉगिन भी कर लेंगे (कैसे) तो और भी अच्छा है।
वरना बाद में जब आपने कोई पोस्ट डालनी हुई तो एक्सट्रा टाइम लग सकता है। बस इतना ही काम है। अब आपको सभी msgs की नोटीफ़्स टेलेग्राम पर मिलनी शुरू हो जाएंगी। अगर आपने खुद कुछ कहना है, तो इसी वेब एप पर msg डाल सकते हैं (कैसे), 4200 बठिंडा वासियों तक आपकी आवाज़ पहुँच जाएगी।

अगर चाहें तो आप हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब भी कर सकते हैं।

बॉबी ज़ोफन
9478784000

#बठिंडा हेल्पर है क्य़ा?
#what is Bathinda Helper?
#what-is
#how-to-use
#BathindaHelper

10 Likes

**इस वेब एप पर हो रही एक्टिविटी की सभी notifs अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए प्ले स्टोर से टेलीग्राम android app इन्स्टाल करें और फिर इस लिंक से BH की टेलेग्राम चैनल लिस्ट में जुड़ जाएँ। 9478784000 पर मुझे टेलेग्राम अप्प या व्हात्सप्प msg भेजें, अगर कोई भी दिक्कत आए तो ।

  • Bathinda Helper/Bathinda Helpline, बठिंडा हेल्पर, हेल्प इन बठिंडा के यह ग्रुपस (जिसकी जनुअरी 2019 तक कंबाइंड मेम्बरशिप 4200 हो चुकी है) व्हात्सप्प और फेसबुक पर 2010 से चल रहे हैं। लेकिन वहां कई तरह की दिक्कतें थीं, जो की इस प्लेटफार्म पर नहीं हैं, क्यूंकि यह प्लेटफार्म स्पेशल एक ही पर्पस के लिए बनाया गया है-- Sharing among Bathindians.

  • इन ग्रुप्स का मकसद आपस में शेयरिंग है: बठिंडा में आप किस तरह की समस्यायों से झूझ रहे हैं? सरकारी या प्राइवेट? या फिर अन्य बठिंडा वासियों से कोई अच्छी राय चाहते हैं, या आप कोई काम या एम्प्लोयी की तलाश में हैं? या फिर आपको कोई प्रॉपर्टी लेनी है या देनी है, तो यहाँ पर अपनी बात कहें, यह प्लेटफार्म सिर्फ बठिंडा और इसकी समस्यायों को डिस्कस करने के लिए ही बनाया गया है। शीघ्र ही यहाँ पर हम कुछ बेहतरीन लर्निंग लेसन भी डालने वाले हैं, जो की आपको अन्य किसी प्लेटफार्म पर नहीं मिलेंगे (जो कहीं और मिल जाए, उसकी कॉपी यहाँ पर करने का क्या फायदा?)

  • इस वेबसाइट पर लॉग-इन किये बिना ही आप यहाँ पर दी गयी ज्यादातर पोस्ट्स पढ़ सकते हैं, लेकिन उनका जबाब देने के लिए, या कोई नयी पोस्ट डालने के लिए आपको लॉग इन करना जरूरी है। आप अपने एक्सिस्टिंग गूगल या फेसबुक अकाउंट/ईमेल से भी लॉग इन कर सकते हैं (जिससे की आपको पासवर्ड याद रखने की कोई जरूरत ही नहीं)। यह ग्रुप कैसे यूज़ किया जा सकता है, इसकी बेसिक सी एक गाइड आपको लॉग-इन करते ही एक पर्सनल msg के तोर पर मिल जाएगी (जोकि आप अपने प्रोफाइल के अन्दर जाकर जितने मर्जी बार पढ़ सकते हैं)। या 10:26 मिनट का यह youtube विडियो भी देख सकते हैं।

बिना टेलीग्राम notifs के, आपको ज्यादा फायदा नहीं होगा, क्यूंकि इस वेब एप पर आपकी पोस्ट के जो भी रिप्लाइ/msgs आएंगे, यहाँ जो भी एक्टिविटी होगी, आपको उसके बारे में तभी पता चलेगा, जब आप यह एप खोलेंगे।
लेकिन अगर आप चाहते हैं की इस वेब app पर आने वाले क्वेस्चन आन्सर की आपके मोबाइल पर, व्हात्सप्प की तरह, सभी पुश notifis तुरुन्त प्राप्त हो जाएँ तो आंड्रोइड प्ले स्टोर से या iPhone Market से टेलेग्राम एप इन्स्टाल करने के बाद, यह लिस्ट जॉइन कर लें। उसके बाद आपको उस नंबर पर, टेलीग्राम app के थ्रू, सभी notifs मिलनी शुरू हो जाएँगी।
अगर फिर भी कुछ समझ में न आए तो 7:17 मिनट का यह youtube विडियो देख लीजिये।

5 Likes

I agree.
When earlier, I didn’t receive any notification, I couldn’t know of any activity of this web app.

But since I joined your telegram list, I immediately know of anything useful occurring on this website.

Frankly, initially I did find it: ki isko install kar liya to telegram kyun chahiye. ab pata chal gaya ki telegram mein sirf notification milti hain is website ki. aur kuch nahin.

1 Like

जब एक कर्मचारी जो लोगो की सुविधा के लिए प्रति माह 50 से 60 हज़ार रुपये तक की कीमत पर भर्ती किया गया हो, पर आम लोगो से काम करने के बदले मोटी रकम रिश्वत के रूप में मांगता है तो क्या किया जाए?

3 Likes

सबसे पहला कदम उसके सीनियर को उसकी शिकायत करें।
अगर आप को यह पता चलता है की उसका सीनियर भी उसके साथ लिप्त है, तो आप स्टेट गवर्नमेंट की साइट पर उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं (70% केसेस में उसका पाज़िटिव रिजल्ट निकलता है)।

अगर फ़िर भी हल न हो तो आप सोशल मीडिया पर उसको डाल सकते हैं। इसका रिजल्ट भी निकलने की बहुत ज्यादा उम्मीद होती है। अगर किसी बजह से आपको डालना न आए, तो आप मेरे से मिल सकते हैं।

2 Likes

और मैं आपसे रीक्वेस्ट करूंगा की कृपया इस साइट पर अपनी प्रोफाइल फोटो जरूर लगाएं।
यह लगभग जरूरी है।

2 Likes

Sanjeev ji very well explained ‘About Bathinda Helper’ and ’ Help and information’ provided by Bathinda Helper Group. Great Effort. Salute.

1 Like