क्या आप जगह जगह अपनी प्रोफ़ाइल फोटो लगा लगा कर थक गए हैं?

ग्रवाटर सेट/यूस करने के लिए ग्रवाटर.कॉम खोल कर साइन इन बटन पर क्लिक कीजिये।

image

इसमें आपको नीचे दी गयी स्क्रीन खुलेगी। जिसमें की आपको 2 नंबर पर क्लिक करके 'कंटिन्यू with गूगल' पर क्लिक करना है।
अगर ग्रवाटर पर आप का पहले से अकाउंट बना हुआ है, तो आप 1 नंबर पर क्लिक करके अपना पहले से बने अकाउंट का ईमेल आईडी और फिर पासवर्ड भर सकते हैं।
2 नंबर ऑप्शन- 'कंटिन्यू विद गूगल'- पर क्लिक तभी करने की जरूरत है जब आप ग्रवाटर पर पहली बार अकाउंट बना रहे हैं।

3 नंबर पर भी क्लिक कर सकते हैं, लेकिन फिर वो रास्ता थोड़ा लंबा है, और इसलिए हम उसको डिस्कस नहीं कर रहे।

image

ऊपर 2 नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको नैक्सट स्क्रीन दिखाई देगी। अगर आपके पास एक से अधिक ईमेल अकाउंट हैं, तो यहाँ पर आप अपनी पसंद के किसी भी एक जीमेल अकाउंट पर क्लिक कर दीजिये।
अगर आपने पहले से अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन नहीं कर रखा है, तो आपको ये स्क्रीन नहीं दिखाई देगी, बल्कि इसकी जगह पर एक खाली फील्ड दिखेगा, जिसमें की आपको अपनी जीमेल आईडी व पासवर्ड भरना होगा।

अगर तो आपको अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड मालूम है, फिर तो कोई खास बात नहीं है, उसे भर दीजिये। लेकिन अगर आप अपना पासवर्ड भूल चुके हैं तो फिर आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे। आगे बढ्ने से पहले आपको अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड पता करना जरूरी है।

आईडी तो बड़े आराम से प्ले स्टोर या जीमेल दोनों में से कोई भी एप खोल कर देखी जा सकती है। लेकिन पासवर्ड के लिए आपको किसी यंग बंदे की सहायता लेनी पड़ेगी।

अगर तो आपकी जीमेल आईडी आपके मोबाइल के साथ अटैच है, तो आपको भूला हुआ पासवर्ड 1 मिनट से भी कम टाइम में रिकवर हो जाएगा, कोई खास बात नहीं। अगर नहीं अटैच है तो फिर थोड़े स्टेप मुश्क़ुइल हैं, और कई केसेस में आपका अकाउंट रिकवर हो ही नहीं पाएगा, लगभग नामुमकिन है।

image

आगे बढ्ने के लिए हम यह मान कर चलते हैं की आपने पहले से अपने किसी, कम से कम एक, गूगल/जीमेल अकाउंट में साइन इन कर रखा है, या आपको वो आईडी पासवर्ड मालूम हैं और आप यहाँ पर उसको भर करके नैक्सट स्क्रीन पर पहुँच गए हैं।

नैक्सट स्क्रीन आपके सामने यह आएगी। यहाँ आपको सिर्फ़ 'कनैक्ट' बटन पर क्लिक करना है।

इस बटन का मतलब है की येही अकाउंट, जब आप उनको कनैक्ट कर देंगे, आपका वर्ड प्रैस पर भी लॉगिन करने में काम आ जाएगा/सकता है। और आपको कनैक्ट पर क्लिक कर देना चाहिए। इसको वर्ड प्रैस से कनैक्ट करने का एक फ़ायदा यह है की वर्ड प्रैस के किसी भी वैबसाइट पर आप इसी अकाउंट के साथ लॉगिन कर पाएंगे। खैर अपने इस टूटोरियल में उन बातों का कोई महत्व नहीं है। इसलिए कनैक्ट पर क्लिक करके हम आगे बढ़ते हैं।

image

आगे आपके पास नीचे दी गयी यह स्क्रीन आएगी। इसमें मेरा अकाउंट खुला हुआ है। जिसमें यह दिखा रहा है की मैंने पहले से ही अपनी एक फोटो इस ग्रवाटर अकाउंट में एड़ कर रखी है। नीचे दिये गए इस शॉट के अनुसार मैं 1 नंबर के पास क्लिक करके वो फोटो ग्रवाटर से पूरी तरह से हटा सकता हूँ। या फिर उसको रहने दूँ और 3 नंबर पर क्लिक करके अपनी एक और फोटो एड़ कर दूँ।

ध्यान दें की आप चाहे ग्रवाटर पर कितनी मर्जी फोटो एड़ कर लें, लेकिन एक टाइम में एक ही फोटो एक्टिव रख पाएंगे, जो दूसरे सभी वेबसीटेस पर प्रोफ़ाइल पिक के तोर पर दिखा करेगी।
नीचे दी गयी इस फोटो में आप 2 नंबर पर क्लिक करेंगे तो आप अपने इस ग्रवाटर अकाउंट में अपनी दूसरी ईमेल आईडी भी अटैच कर सकते हैं। ताकि यदि किसी और वैबसाइट पर आप वो वाली ईमेल आईडी यूस करें, तो भी ग्रवाटर में चुनी हुई पिक्चर उस वैबसाइट की प्रोफ़ाइल पिक के तोर पर दिखे।

image

‘उपर की इमेज में 3 नंबर यानी, एड़ आ न्यू इमेज’ पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे दी गयी स्क्रीन दिखेगी। इस फोटो में आपको 4 बटन दिखाई दे रहे हैं।
image

  • पहले बटन- अपलोड न्यू- पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल/कम्प्युटर में पहले से मोजूद पिक को चुन सकते हैं।
  • दूसरे बटन पर क्लिक करके आप इसको किसी फोटो वैबसाइट का ऐसा कोई यूआरएल दे सकते हैं, जहाँ पर आपकी वो फोटो मोजूद है, जो आप यहाँ लाना चाहते हैं।
  • तीसरे बटन पर क्लिक करके आप ऐसी कोई फोटो यूस कर सकते हैं, जो आपने पहले कभी अपलोड की थी, लेकिन किसी बजह से उसको अपनी मैन फोटोस में नहीं रखा/रख पाये।
  • और चौथा बटन क्लिक करके आप अपनी फोटो खींच सकते हैं।

इन चारों में से कोई भी ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपको नीचे दी गयी स्क्रीन दिखेगी:
image
इसमें आपको अपनी अपलोड की गयी फोटो को सही से क्रॉप करना है। ताकि आपका फ़ेस सही से फोटो के फ्रेम में आ जाए/दिखे। इसमें आप चारों में किसी भी कोने में दिया गया हैंडल पकड़ कर ड्रैग कर सकते हैं। और उसके बाद नीचे दिया गया नीला बटन ‘क्रॉप इमेज’ पर क्लिक कर देंगे।

उसके बाद फाइनल्ली आपके सामने यह स्क्रीन दिखाई देगी (यह लास्ट स्टेप है):
image
इसमें आप ‘G’ रेट ही सिलैक्ट रहने दें। (अगर आपकी फोटो बच्चों के देखने के लायक नहीं है तो नीचे ‘PG’ या ‘एक्स’ आदि सिलैक्ट कर सकते हैं)।

और फाइनल्ली आपके सामने यह स्क्रीन आ जाएगी, जिसमें आप देख पाएंगे की अब कौन सी फोटो आपका डिफ़ाल्ट है, यानी आपकी अपलोड की गयी फोटोस में से जिस पर आपने क्लिक कर रखा है (वो फोटो एक बॉक्स से में दिखाई देगी), वही फोटो दूसरे सभी वैबसाइटस पर प्रोफ़ाइल पिक बनी रहेगी। जैसे की नीचे वाली तस्वीर में दिख रहा है।
image
image

उम्मीद है की आपको यह टूटोरियल पसंद आया होगा। यदि आपको कुछ समझ में न आए, तो आप नीचे रिप्लाइ करके मुझ से पूछ सकते हैं।
और यदि आप चाहते हैं की यह सब एक विडियो में बना कर दिखाऊँ, तो भी आप नीचे मुझे रेकुएस्ट कर सकते हैं, मै कोशिश करूँगा।

#Tutorial
#टूटोरियल

2 Likes