*
मैं शालू/संजीव गोयल बठिंडा हेल्पर ग्रुप/www.bathindahelper.com एप्प के सभी मेंबर्स और खासतौर पर ग्रुप के एडमिन बॉबी जी का तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हु कि आप सब के साथ से ही मेरे द्वारा मिति 29 मई 2019 को डाली गयी एक पोस्ट को मात्र कुछ दिनों में ही 3100 से भी ज्यादा व्यूज हो गये जोकि आज तक डाली गयी पोस्ट्स में से सबसे टॉप पर रही और उम्मीद से भी कही ज्यादा व्यूज हो गये इतने ज्यादा व्यूज को देखते हुए बॉबी जी ने स्वै-अच्छा से बढ़िया लैपटॉप चालू हालत में मेरे को देने का एप्प पर ही ऐलान कर दिया था जोकि बॉबी जी कुछ दिन पहले मेरे ऑफिस में खुद आ कर दे कर गये मैं बॉबी जी का ग्रुप/एप्प के सभी मेंबर्स का एक बार फिर से धन्यवाद करता हु। मुझे ऐसा लगता है कि बठिंडा के लोगों के लिए ये ग्रुप/एप्प बरदान साबित हो रही है क्योकि इस ग्रुप/एप्प में बठिंडा से सम्बंधित लोगों को हर तरह की जानकारी मिल जाती है और अपनी कोई समस्या या आस-पास की कोई समस्या हो तो इस ग्रुप/एप्प में डाल कर उसका कोई ना कोई समाधान मिल ही जाता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस ग्रुप/एप्प से जुड़ना चाहिए और इसका फ़ायदा उठाना चाहिए इस ग्रुप/एप्प से जुड़ने का कोई नुकशान तो कोई है ही नहीं। हमारा मक्शद हमेशा यही रहता है कि हमारे द्वारा डाली गयी जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके और लोग इसका फ़ायदा उठा सकें।
3 Likes
बहुत बहुत शुक्रिया शालू जी आपका।
आपके जैसे मेंबर्स से ही बठिंडा हेलपर बना है।
1 Like