सेकड़ों वेबसाईट के जाल को खत्म करते हुए, हिंदुस्तान की सेंट्रल गवर्नमेंट ने पूरे देश की सभी सरकारी सेवायों को एक ही वेबसाईट पर ला दिया है।
यह नरेंद्र मोदी का एक और कदम है सही दिशा की और। अब कोई भी स्टेट गवर्नमेंट, या सेंट्रल गवर्नमेंट का डिपार्ट्मन्ट, अप्लाइ की गई सेवा में देरी करेगा तो वो अपने आप रिकार्ड में आकर, उस पर कारवाई की दिशा में बढ़ा जाना हुआ आसान।
वेबसाईट: services.india.gov.in
यदि कोई गैस रिसाव जैसी सेवा ईमर्जन्सी में चाहिए तो आप 1906 पर काल भी कर सकते हैं।
13204 सर्विसेज़ इस वेबसाईट पर दी जा रहीं हैं। तेरह हजार से भी अधिक!!!
लेकिन फिर भी यदि आपके दिमाग में कोई अन्य सर्विस आ रही है, तो आपका वेबसाईट पर छोड़ा हुआ एक संदेश उस सर्विस को इस वेबसाईट पर ला देगा।