24 जून, 2024 की रात 8 बज कर 30 मिनट पर गोल डिग्गी बठिंडा के पास से एक कार से 20 लाख के सोने से भरा बैग यह छोटा सा लड़का निकाल कर ले गया।
उसके बाद ठीक रात 8 बज कर 47 मिनट पर यह बॉबी साइकिल के पास से, लोटरी मार्केट में से गुजर कर गया है, जिसका की विडिओ बॉबी साइकिल के कैम में आ गया। आप भी देख कर इसको पहचानने की कोशिश करें। यह टोपी वाला लड़का जो आराम से जा रहा है, और एक हाथ से इसने बनियान के नीचे बैग को पकड़ रखा है, इस टाइम तक इसको भी नहीं मालूम था की इस बैग में इतना अधिक गोल्ड है।
कोई भी सूचना मिलने पर कृपया एएसआई राजवंत सिंह, सीआईए-1 को इस नंबर पर संपर्क करें: 6239608314
जिनका गोल्ड चोरी हुआ है, उनका नंबर लेने के लिए अपनी डीटेल इस पोस्ट के नीचे दें।