आज मेरे पास एक 50-52 साल का एक बंदा आया, जिसने 17 वर्ष ऑस्ट्रेलिया में लेबर की है। वहाँ का पर्मनन्ट cityzen है, लेकिन अब वो इंडिया में ही, बठिंडा में रहना और यहीं बसना चाहता है।
उसकी फॅमिली का ऐसा चक्कर चला, वक्त ऐसा घूमा की उसके सारे जोड़े हुए पैसे कोई खा गया (सारी स्टोरी सुनने पर यकीन आ जाता है)।
वो खुद चैलेंज करता है की वो दो बंदों के बराबर मेहनत कर सकता है। वो कहता है की जितना काम 20 वर्ष का नौजवान करेगा, उससे अधिक वो करेगा, ऐसे काम करना उसकी आदत बन चुकी है।
और क्यूंकी अब उसके परिवार में उसके लिए कोई न के बराबर है (वैसे उसकी सगी बहन और माँ बठिंडा में ही रहती हैं), उसकी जरूरत बहुत कम है। और वो सिर्फ 7-8 हजार पर भी काम शुरू कर लेगा। फिर उसका मालिक जीतने के लायक उसको समझे, दे दे।
शुरू में वो कुछ दिन फ्री भी काम करने को तयार है।
जस्सी/साबर
97852 85821