दोस्तों, बीएसएनएल बठिंडा के एक भूतपूर्वी एम्प्लोयी, Kuldeep Singh जी ने बहुत वर्ष एक (अब स्वर्गीय) वैद के साथ (शोकिया) काम किया है।
मुझे उन्होंने कुछ देसी फार्मूला बताए, जो की सुनने में ही पता चल गया की बहुत कारगर होंगे।
हालाँकि यह उनका काम नहीं है, न ही वो कोई पैसे लेते हैं। लेकिन एक पगड़ीधारी सिंह, और अच्छे इंसान होने के नाते हरेक का फ़ायदा करने में यकीन रखते हैं।
मुझे यकीन है की आपको कोई भी लंबी चलने वाली बीमारी हो, उनके पास कोई न कोई फार्मूला जरूर होगा। और मुझे तो वो सीधा फार्मूला ही बता देते हैं। क्यूंकि अभी तक यह उनका प्रफेशन नहीं है। आने वाले टाइम का कुछ कहा नहीं जा सकता है।
वो बीवी वाला रोड या जुझार सिंह नगर साइड में रहते हैं और अक्सर रिटायर्ड होने के कारण बिल्कुल फ्री रहते हैं। उनका नंबर है: 9646759320
उनके पास आदमी (शायद औरत के लिए भी) की शक्ति के लिए भी एक बहुत ही उपयोगी फार्मूला, पर्मनन्ट क्युर, सस्ता लेकिन बनाने में बहुत मुश्किल, फार्मूला है। वो मेरे को भी वो फार्मूला लिखवा गए थे।
#men
#power
#energy
#sex
#ayurvedic
#desi