Aapki keemti raye dijiye

दोस्तों, मेरी उम्र 29 वर्ष का हूँ। बॉबी जी को कई वर्षों से जानता हूँ।
मैंने आज तक बठिंडा के लगभग टॉप के एजुकेशनल इंस्टिट्यूटस में मैनेजर के तोर पर काम किया है, करीब 7 वर्षों से।

मेरे पास शहर के बाहर, अंदर एक दो जगह भी है। अजित रोड पर एक शॉप भी है।
काम करने के लिए 2-4 लाख लगा भी सकता हूँ।

लेकिन अब सब काम ठप हो गए हैं। मुझे कोई आइडीया दीजिए प्लीज की क्या काम करूँ।
कुछ दिमाग में आ नहीं रहा।
यदि साल छे महीने कमाई नहीं भी होगी, तो भी गुजरा हो जाएगा। लेकिन यह नहीं की उसके बाद भी काम में कोई दम न हो।

कृपया कोई राय जरूर दें।

हरमंदिर सिंह
7696858067

1 Like