अडोबी इलस्ट्रैटरस के नए वर्ज़नस में ज़ूम टूल (कंट्रोल प्लस स्पेस बार) अलग/नए ढंग से काम कर रहा है।
इसमें हम जहां से माउस ड्रैग शुरू करते हैं, वो पॉइंट ज़ूम होकर सेंटर में आ जाता है। और ज़ूम आउट में भी वो ही पॉइंट (, जहां पर हम माउस का बटन छोड़ते हैं) दूर होकर सेंटर में ही रहता है।
लेकिन पुराने वाले में हम जितना एरिया सिलेक्ट करते थे, वो ही एरिया खास तोर पर ज़ूम होकर सेंटर में आ जाता था/दिखता था। और ज़ूम आउट के टाइम भी सेलेक्टेड एरिया ज़ूमड आउट विंडो के सेंटर में दिखता था। पुराना बेहवऔर प्राप्त करना कितना आसान है, देखिए:
नोट: जिन लोगों के कंप्युटर में कोई मॉडर्न ग्राफिक्स प्रोसेसर नहीं लगा, हो सकता है वो नए टाइप का ज़ूम बेहविऑउर प्राप्त ही न कर सकते हों। कह नहीं सकता यह मैं।
#Adobe-Illustrator
#zoom-tool