Ajit Road Bathinda fight के अलग अलग पहलू

आज सुबह एक जैंटल मैन घोड़ा चौक साइड से अजीत रोड की तरफ जाना चाहता था, जो की प्रोहिबिटेड एंट्री है।

उसने आते ही धमकाना शुरू कर दिया। जब ट्रेफिक वाले ने अपनी सूझ बूझ दिखाते हुए उसकी विडियो शूट करनी चाहिए (ताकी वो बाद में झूठ न बोल सके, जो की उसने बोला), तो उसने उस पुलिस वाले के मुह्न पर इतनी ज़ोर से थप्पड़ मारा की उसका मोबाइल कहीं का कहीं जा गिरा।

इतना होंसला??!! इतना अहंकार? !!
वो कहाँ का वकील है? या किस चीज़ का प्रधान है? उस संस्था के चरित्र पर भी संदेह होता है मुझे।

कैसे कैसे लोग हैं बठिंडा में (या दुनिया में)। और फिर येही लोग कहते हैं की पुलिस अपना सही से काम नहीं कर रही।
मैं सोचता हूँ की क्या होता अगर आज विडियो कैमरा ने सही से सबूत न दिखाया होता? तो लोग शायद पुलिस वाले को गलत कह देते।

मैं उन सभी विडियोस व फोटोस को यहाँ डाल रहा हूँ, के लिंक शएर कर रहा हूँ जो आज सुबह से सोश्ल मीडिया पर घूम रही हैं।

मैं यह समझता हूँ की पुलिस ने पिछले 30 वर्षों में अपनी reputation इतनी खराब कर ली है की कोई भी बंदा भीड़ इकठी करके कहेगा की पुलिस ने उसके साथ गलत किया है, तो पुलिस की कोई नहीं सुनेगा, पब्लिक उस बंदे को ही सही मानेगी।

कुछ लोग कह रहे हैं की ट्रेफिक पुलिस मैन की लेफ़्ट आर्म की फ़ीती भी पकड़ कर खींच लीं/उखाड़ दीं।
2nd

12 Likes

Sahi Bobby g ese log bhi hai duniya mai. Politics mai akar Khud ko bhagwan samajne lag jaate hai. Very embarrassed today

6 Likes

आप कम से कम ‘लाइक’ का बटन तो दबा दिया करें @Rahul_Goyal जी।
:grinning:

9 Likes

Is post mein kaafi Clar hai ke galti ‘leader’ sahib ji thi…the policeman was just doing his duty…

Yes reputation police ki kharab hai, shayad isi liye policeman ne video bnane ki koshish ki

6 Likes

Aaj aapne sachaai dekhi jis ki galti thi wo apni galti nhi Maan reha tha…upar see apni uniyan ki dhoonss jemaa raha that…ye wo log hai Jo kaanun KO kuj nhi samjte…

5 Likes

अमृन्दर जी इससे पता चलता है की समाज में कितना वितकरा है।

आम आदमी को तो तब भी न्याय नहीं मिल पाता जब वो पूरी तरह से सही होता है।

और ख़ास आदमी तब भी खुद की तारीफ और दूसरे को गलत साबित करने को चल पड़ता है, जबकि वो ख़ुद पूरी तरह से गलत होता है।

3 Likes

May be you are right
But every coin has two sides

Have u seen in video that he ever tried to cross the road …
Yet he can cross as there is only one policeman
But he requests u can see in video

In entire video he never tries to cross road but just requesting
But thereafter rude conversations he has to said about his self …
Thereafter the policeman started to make video saying that he is crossing the road .(which is wrong acc to me)
Then a person may become angry who has some social name that someone try to defame him
He threw his phone in anger (which is wrong acc to me also)
But now we cannot decide on social media who is wrong right

3 Likes

जब तक आपस में जुबानी बहस हो रही है, तो ठीक है।

लेकिन जिसने पहला थप्पड़ मार दिया, वो भी ऑनलाइन ड्यूटि कर रहे एम्प्लोयी पर। उससे तो सारी बात ही गलत हो गयी। वो तो एक cognizable offence है।

5 Likes

Policeman was doing his duty, so there is no mistake at his end

4 Likes

The latest footage from chowk top CCTV clearly shows that policeman was right. Agar ye video naa aati to shayad sabhi ne policeman ko hi culprit samajhna tha… But everything is clear now. The suspected person misbehaved to a policeman during duty time. It’s a punishable offense & he should be punished accordingly.

Every citizen should support the policeman here…

4 Likes

Imho, this is the case where police should show the public how serious are they in punishing these type of ‘road-rage’ offenders.

2 Likes

Ase logo ko punishment milni chayie jo duty kar rahe logo ke sath dadagiri karte hai

4 Likes

Leader ki galti hai

4 Likes

Traffic walon ko log police wala samjhte hi nahin.
logon ko lagta hai ki ye apni marji se challan bhi nahin kar sakte.

Inki power badhni chahiye thodi agar public mein inke prati kuch izzat paida karni hai to.

3 Likes

अगर आज पुलिस वाले के खिलाफ येह मामला जाता हैं तो समाज के लिए इक गलत सन्देश जायेगा , और पुलिसवाले अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने में हिचेंकेगे , जो कतई अच्छा नहीं हैं

3 Likes

यह ट्रेफिक कर्मचारी सच में ही तारीफ के काबिल है।
जब इसकी बस स्टैंड पर ड्यूटि थी, तब भी यह पूरी सख्ती से ट्रेफिक रुल्स का पालन करवाता था।
उसकी एक उधारण (इसी रणजीत सिंह पुलिस वाले की) यह भी देखिये:

2 Likes