अब जब आपने यह समझ लिया है की टेलीग्राम का हमारे प्लेटफार्म/ऐप पर क्या रोल है, तो हम आगे चलते हैं की कैसे टेलीग्राम इनस्टॉल करके आपने हमारी लिस्ट में ज्वाइन होना है। वो बिलकुल सिंपल 4 या 5 स्टेप हैं।
-
प्ले स्टोर में जाकर टेलीग्राम ऐप इनस्टॉल कर लें।
-
टेलीग्राम ओपन करके, OTP या कॉल के थ्रू, आपका टेलीग्राम शुरू हो जायेगा (सारा प्रोसीजर 100% व्हात्सप्प की तरह ही है, जैसे आपने पहली बार व्हात्सप्प इनस्टॉल करके चलाया था, उसी तरीके से, सभी आप्शन आदि, बिलकुल same हैं)।
-
टेलीग्राम शुरू होने के बाद, ‘Bathinda.xyz’ सर्च करके, आपने 2 ब्रॉडकास्ट/चैनल लिस्ट ज्वाइन करनी हैं, जिनका स्क्रीन शॉट निचे दिया गया है।
-
(ऊपर के स्क्रीन शॉट के अनुसार) पहले 1 नंबर पर आपने ‘Bathinda.xyz’ सर्च करना है। उसको सर्च करते ही, आपको 2 लिस्ट दिखाई देंगी. पहली का आइकॉन ब्राउन कलर का हेल्पिंग हैण्ड के लोगो के साथ, है। इस पर क्लिक करके इसके अन्दर ज्वाइन पर क्लिक कर दें. आप ज्वाइन हो जायेंगे।
-
और दूसरी लिस्ट का आइकॉन ब्लैक कलर का थिंकिंग मैन है, उस पर क्लिक करके उसके अन्दर ‘start’ पर क्लिक कर दें। वो आपको 9 डिजिट का एक नंबर देगा, जो आपने हमारी app बठिंडा हेल्पर में एक जगह भरना है. बस इतना ही काम था/है।
अगर आपको यह सब समझ में नहीं आ रहा है, तो आप 9:15 मिनट का यह यूटूब विडियो देख कर भी वोही सारी चीज़ें समझ सकते हैं।
अगर आपको लास्ट/5वा स्टेप मुश्कुइल लग रहा है, तो आप उस 5वे स्टेप को छोड़ भी सकते हैं। 5वे स्टेप वाली लिस्ट का फायदा यह था की यह लिस्ट आपको सिर्फ वोही notifs सेंड करेगी, जिसका संभंध आपकी खुद की पोस्ट से है (यांनी बहुत कम notifs)। इसलिए आप इस पर्सनल notif वाली लिस्ट को रख सकते थे, और 4th स्टेप वाली लिस्ट को (जिसका आइकॉन ब्राउन कलर में हेल्पिंग हैण्ड वाला है) म्यूट (या एग्जिट) कर सकते थे।
अगर आप सिंपल से पहले 4 स्टेप ही करना चाहते हैं तो आप यह वाला टुटोरिअल/पोस्ट छोड़ कर, इसकी बजाय यह वाला सिंपल टुटोरिअल पढ़ सकते हैं.
=================================
आपको यह नाइन डिजिट का नंबर कहाँ फिल करना है…
- बठिंडा हेल्पर app खोलिए। और टॉप राईट कार्नर में, अपनी खुद की प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके सेटिंग्स पर जाएँ।
सेटिंग्स में>> प्रैफरेंसेज> > Profile. प्रोफाइल के सबसे निचे, एंड पर जाकर एक बॉक्स है, वहां यह नाइन डिजिट का नंबर भर कर सेव कर दें बस।