कुछ मेम्बर्स को बठिंडा हेल्पर की app के साथ टेलीग्राम app करनी जरूरी क्यूँ है?

अगर आपको निचे दी गयी बातें लम्बी लग रही हैं, या समझ में नहीं आ रहीं, तो आप 9:15 मिनट का यह यूटूब विडियो देख कर भी वोही सारी चीज़ें समझ सकते हैं।

टेलेग्राम के साथ जुड़ कर सभी नोटिफ़्स कैसे प्राप्त करें, उसके लिए 5 मिनट चाहिये बस। यह आर्टिक्ल देख लीजिये।

बहुत से मेम्बेर्स को टेलीग्राम और बठिंडा हेल्पर, दोनों apps इनस्टॉल करना थोडा अजीब सा लगता है। क्यूंकि वो सोचते हैं: व्हात्सप्प की Notif मिलने पर, जैसे ही उस Notif पर क्लिक करते हैं तो वो msg व्हात्सप्प में ही खुल जाता है, और अगर खुद ने भी कोई msg भेजना है तो व्हात्सप्प/उसी में ही msg भेज दो। तो हमारे केस में 2 ऐप (बठिंडा हेल्पर और टेलीग्राम) क्यूँ?

इसका मुख्या कारण है, की android 9 के नीचे जो भी वर्शन हैं, उन पर वेब एप की नोटिफ़्स मिलने में प्रोब्लेम हो रही है (इसकी बजह हमारी एप नहीं बल्कि आंड्रोइड की कोई कमी है)।

जुलाई, 2019 में हमने ओपपो और नोकिया के कई मोडेल देखे हैं, जिनमें आंड्रोइड 9 लोड हुआ आता है, और जिन पर टेलेग्राम एप इन्स्टाल किए बिना ही उनको बठिंडा हेल्पर एप की सभी नोटिफ़्स मिल रही हैं।

इसलिए जिन लोगों के पास पुराने आंड्रोइड फोन हैं, जिनमें आंड्रोइड का 9 वर्शन नहीं है, वो टेलेग्राम एप इन्स्टाल करके इस वेब एप की सभी नोटिफ़्स आराम से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें सिर्फ एक बार 5 मिनट लाग्ने हैं। न ही टेलेग्राम कोई हैवि एप है। बिलकुल लाइट एप है, जिसके सभी msgs सर्वर रहते हैं, यानी आपका मोबाइल खाली रेहता है।

जब आप हमारी टेलेग्राम लिस्ट के साथ जुड़ जाएंगे, तो आपको हमारे वेबसाइट/ऐप पर होने वाली सारी एक्टिविटी की Notifs टेलीग्राम app के थ्रू मिलेंगी।

जब आप टेलेग्राम Notif पर क्लिक करेंगे तो उस msg के टाइटल में लिंक के उपर आप क्लिक करते ही, वो पूरा msg बठिंडा हेल्पर app में खुल जायेगा। सिर्फ पहली बार लिंक क्लिक करने पर आपका मोबाइल आपको प्रांप्ट कर सकता है, पूछ सकता है की यह लिंक किस ब्राउज़र या app में खोलना है, लेकिन अगर आपने हमारी app होम स्क्रीन/मोबाइल डेस्कटॉप पर इनस्टॉल कर रखी है, और आपने ‘ऑलवेज ओपन’ हमारी app के साथ कर दिया, तो भविष्य में सीधा लिंक हमारे वाली app में ही खुलेगा।

Telegram एप पर जुडने के लिए आप यह आर्टिक्ल देख सकते हैं

दुसरे शब्दों में, मुख्या रूप से बठिंडा हेल्पर app में ही सारा काम चलेगा। लेकिन जो भी notifs होंगी, वो आपको टेलीग्राम के थ्रू ही मिलेंगी। इसलिए यदि आप हमारी टेलीग्राम लिस्ट में ऐड नहीं हुए हैं, तो आपको हमारे प्लेटफार्म पर आ रहे किसी msg की कोई notif नहीं मिलेगी।

अगर आपको यह सब समझ में नहीं आ रहा है, तो आप 9:15 मिनट का यह यूटूब विडियो देख कर भी वोही सारी चीज़ें समझ सकते हैं।

#Tutorials टूटोरियल
#Training ट्राइनिंग्स

1 Like

अब जब आपने यह समझ लिया है की टेलीग्राम का हमारे प्लेटफार्म/ऐप पर क्या रोल है, तो हम आगे चलते हैं की कैसे टेलीग्राम इनस्टॉल करके आपने हमारी लिस्ट में ज्वाइन होना है। वो बिलकुल सिंपल 4 या 5 स्टेप हैं।

  1. प्ले स्टोर में जाकर टेलीग्राम ऐप इनस्टॉल कर लें।

  2. टेलीग्राम ओपन करके, OTP या कॉल के थ्रू, आपका टेलीग्राम शुरू हो जायेगा (सारा प्रोसीजर 100% व्हात्सप्प की तरह ही है, जैसे आपने पहली बार व्हात्सप्प इनस्टॉल करके चलाया था, उसी तरीके से, सभी आप्शन आदि, बिलकुल same हैं)।

  3. टेलीग्राम शुरू होने के बाद, ‘Bathinda.xyz’ सर्च करके, आपने 2 ब्रॉडकास्ट/चैनल लिस्ट ज्वाइन करनी हैं, जिनका स्क्रीन शॉट निचे दिया गया है।

  4. (ऊपर के स्क्रीन शॉट के अनुसार) पहले 1 नंबर पर आपने ‘Bathinda.xyz’ सर्च करना है। उसको सर्च करते ही, आपको 2 लिस्ट दिखाई देंगी. पहली का आइकॉन ब्राउन कलर का हेल्पिंग हैण्ड के लोगो के साथ, है। इस पर क्लिक करके इसके अन्दर ज्वाइन पर क्लिक कर दें. आप ज्वाइन हो जायेंगे।

  5. और दूसरी लिस्ट का आइकॉन ब्लैक कलर का थिंकिंग मैन है, उस पर क्लिक करके उसके अन्दर ‘start’ पर क्लिक कर दें। वो आपको 9 डिजिट का एक नंबर देगा, जो आपने हमारी app बठिंडा हेल्पर में एक जगह भरना है. बस इतना ही काम था/है।

अगर आपको यह सब समझ में नहीं आ रहा है, तो आप 9:15 मिनट का यह यूटूब विडियो देख कर भी वोही सारी चीज़ें समझ सकते हैं।

अगर आपको लास्ट/5वा स्टेप मुश्कुइल लग रहा है, तो आप उस 5वे स्टेप को छोड़ भी सकते हैं। 5वे स्टेप वाली लिस्ट का फायदा यह था की यह लिस्ट आपको सिर्फ वोही notifs सेंड करेगी, जिसका संभंध आपकी खुद की पोस्ट से है (यांनी बहुत कम notifs)। इसलिए आप इस पर्सनल notif वाली लिस्ट को रख सकते थे, और 4th स्टेप वाली लिस्ट को (जिसका आइकॉन ब्राउन कलर में हेल्पिंग हैण्ड वाला है) म्यूट (या एग्जिट) कर सकते थे।

अगर आप सिंपल से पहले 4 स्टेप ही करना चाहते हैं तो आप यह वाला टुटोरिअल/पोस्ट छोड़ कर, इसकी बजाय यह वाला सिंपल टुटोरिअल पढ़ सकते हैं.

=================================
आपको यह नाइन डिजिट का नंबर कहाँ फिल करना है…

  1. बठिंडा हेल्पर app खोलिए। और टॉप राईट कार्नर में, अपनी खुद की प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके सेटिंग्स पर जाएँ।

    सेटिंग्स में>> प्रैफरेंसेज> > Profile. प्रोफाइल के सबसे निचे, एंड पर जाकर एक बॉक्स है, वहां यह नाइन डिजिट का नंबर भर कर सेव कर दें बस।
1 Like