Today bad experience with swiggy and rajsthan misthan bhandar The size of kachori like golgappa… Low quality and quantity
आपकी बात तो सही है, लेकिन इसमें स्वीग्गी का क्या दोष।
थोड़े दिन पहले मैंने भी वहाँ से (तीन कोणी, पर जो बीकानेर मिष्ठन भंडार है नुक्कड़ पर), ढोढा और कुछ choclate की स्वीट्स खरीदीं।
और आप यकीन नहीं करें शायद, बिलकुल ही कूड़ा।
यानि खोये का तो नाम निशान ही नहीं था।
पता नहीं किस चीज़ की बनाई गईं थीं।
और कुछ दिन बाद तो उनका ऐसा हाल हो गया, जैसे सड़ गईं हों।
बाज़ार से कुछ भी खाना सज़ा पाने के बराबर होई जा रहा है।
Swiggy is just service delivery company, and doesn’t make any product to eat.
वो तो ठीक है लेकिन swiggy zomato के कमीशन के कारण quality n quantity में फर्क पड़ता है
@Bike3899 जी आपकी बात बिलकुल सही है।
लेकिन क्या सचमुच इतना फर्क पड़ सकता है?
मुझे लगता है की वो स्वीग्गी या ज़ोमटो के कस्टमरस को quantity तो कम दे देंगे, लेकिन क्वालिटी खराब देकर खुद का नाम खराब नहीं करेंगे। इससे उनका खुद का नुकसान होगा।
और वैसे भी, मैंने खुद भी बीकानेर मिष्ठान भंडार से अभी 15 दिन पहले ही समान लेकर देखा है। बुरा हाल है।
are bhai galti zomato swiggy ki nhi aap restaurant koi a cha wala dekho
ज़ोमटो पर मैंने अलग से ये पोस्ट डाली है ।
Ladies को चाहिए की वो घर के अंदर Delivery न लें।
लेकिन साथ ही, अगर हरएक पर शक करेंगे तो जीवन आगे नहीं बढ़ेगा।