अगर किसी ने मोदी द्वारा जारी आयुष्मान कार्ड बनवाने हो, तो मैं बनवाने गया था, लेकिन उसके लिए जरूरी राशन कार्ड लेकर जाना भूल गया (आप वो लेकर जाना)।
अगर किसी ने बनवाना है तो सरोज इंफोरमटिक cybercafe, जो बस स्टैन्ड के पीछे है, मिनी सेक्रिटेरीअट रोड पर, बनवा सकता है। इसके लिए वो शायद कुछ कंप्युटर की सर्विस चार्ज लेंगे थोड़ी बहुत।
उनका कार्ड और फोन नंबर दे रहा हूँ, अगर कुछ पूछना हो तो।