Bad Times at El Royale- Oct2018

BAD TIMES AT EL ROYALE- OCT2018.

वैसे तो मैं हॉलीवुड मूवीस का शोकीन हूँ, और मानता हूँ की जनरल, एव्रेज देखि जाये तो वो बढ़िया और आरिजिनल होती हैं। लेकिन उनमें से भी कई कुछ ज्यादा जबर्दस्त लगती हैं तो उनके बारे में बताए बिना रेह नहीं पाता।

ऐसी ही ओक्टोबर 2018 में आई हुई एक मूवी है ट्रेलर
image
El Royale एक होटल है फिल्म में जो दो स्टेट्स, कैलिफोर्निया और नेवाडा की बौंडरिएस पर बना है। यानि आधा होटल कैलिफोर्निया में और आधा नेवधा में। और उसमें शुरू में ही एक मर्डर हो जाता है, और उस पर फिल्म चलती है। बहुत ही जबर्दस्त एक्टिंग की है सभी स्टार्स ने।

अगर आपको चाहिए तो इस पोस्ट के एक हफ्ते के अंदर यह मूवी मेरे से ले सकते हैं।
इंग्लिश में है, इंग्लिश सब-टाइटल्स के साथ

2 Likes

Hindi me dub ha ya english mein hain

1 Like

English, Sub Titles.

2 Likes