बठिंडा डिस्ट्रिक्ट के बीजेपी के बड़े लीडर (एक्स एमएलए और अकाली लीडर) सरूप चंद सिंगला जी को जान से मारने की धमकी दी गई है।
उनको कहा गया है की उनकी आने वाली अमृतसर विज़िट से वो वापिस नहीं जा पाएंगे। उन्होंने उस व्हाट्सप्प काल को एक दूसरे मोबाईल से काफ़ी हद तक रिकार्ड भी किया है।