बड़ी ही खुशी की बात है की पिछले कई महीनों से बठिंडा से दिल्ली रोज की फ्लाइट उपलव्ध है। पहले यह वीकली हुआ करती थी, जो की कभी कैन्सल हो भी जाया करती थी, जिसके कारण लोग बाइ एयर का जाने का स्केजूल बनाने का रिस्क नहीं लेते थे की कहीं लास्ट मिनट कैन्सल हो गई तो क्या? कभी जाती थी, कभी नहीं।
लेकिन अब नहीं, अब रोज उपलव्ध है। बठिंडा से दिल्ली 1530 से 1630 (किराया 2 से 3 हजार के बीच), नॉन स्टॉप।
यदि कोई सस्ता जाना चाहता है, सिर्फ 1000 रूपी में तो बठिंडा से गाजियाबाद भी रोज की फ्लाइट उपलव्ध है। 800 रूपी के आसपास। गाजियाबाद से आसानी से आप कैब (या शायद मेट्रो भी उपलव्ध हो) दिल्ली कहीं भी जा सकते हैं, 200 से कम में। यानि सिर्फ 1000 रूपी में दिल्ली पहुंचे।