बठिंडा के व्यापारियों और बुद्धिजीवियों व संस्थायो की एक बैठक
आज के टाइम में, खास तोर पर पटियाला की घटना के बाद, सारा पंजाब दो हिस्सों में बंट गया है।
एक खलिस्ताँ के हक में, और दूसरा खलिस्ताँ के विरोध में।
एक कहता है की पंजाब अलग है, और इसको हिंदुस्तान से लड़ कर अपने हक लेने हैं।
और दूसरा कहता है की पंजाब हिंदुस्तान का ही एक अंग है, और लड़ने वाली कोई बात ही नहीं है।
इन सब बातों, जिसमें बठिंडा का जिक्र, बठिंडा के व्यापारियों की समस्याएं, बठिंडा में हो रहे कब्जों आदि खास तोर पर रहेगा, पर जिक्र करने के लिए बठिंडा हेल्पर ग्रुप की तरफ से शहर की सभी संस्थायो और बुद्धि जीवियों की एक मीटिंग रखी गई है।
वेन्यू: OMG News, 1st Floor, Adjoining Saroop Chand Singla Office, Bibi Wala Road, Bathinda
Time: 6 p.m. to 7 p.m., Saturday, 21 May, 2022
Tea or Coffee will be served. And meeting may be aired on social media also.
Only 20 seats are available. इसलिए अपनी सीट बुक करवाने के लिए नीचे रिप्लाइ करें, या फिर 94 7878 4000 पर टेलग्रैम या व्हाट्सप्प के जरिए संपर्क करें। हालांकि हम चाहेंगे की मीटिंग में हरेक बठिंडा वासी अपने विचार रखे, लेकिन यह जरूरी नहीं है, यदि आप केवल सुनना ही चाहेंगे, तो भी चलेगा।
#Offline
#Online
#Political
#Meeting
#omg