दोस्तों, मेरा नाम गुरपाल सिंह है और मैं तलवंडी के पास एक गाँव में रहता हूँ।
मेरी उम्र 32 वर्ष है। मेरे परिवार का काम खेती बाड़ी है।
मैं 2 वर्षों से भटिंडा में सैमसंग कंपनी के डिस्ट्रिब्यटर के यहाँ सूपर्वाइज़र का काम कर रहा हूँ। लेकिन अब उन्होंने कुछ स्टाफ को हटा दिया है।
इसलिए मुझे काम की तलाश है। मैं वहाँ पर 8000 रूपीस लेता था।
मैंने ba तलवंडी साबो गुरु काशी से की है। और उसके Pgdca भी वहीं से की है।
कृपया मुझे कोई भी काम जरूर दें।
70098 47560