दोस्तों, मेरा नाम सुखप्रीत है.
मैं बलिया वाली गाँव से बेलोंग करता हूँ, लेकिन ज्यादातर बठिंडा में ही रहता हूँ।
मैं मेडिकल लाइन में हूँ, और लोगों को कैसी भी मेडिकल केयर चाहिए, वो उनको घर बैठे देता हूँ.
मान लो की आप के आसपास किसी को डेंगू, टाइफाइड, होता है, और वो अगर हॉस्पिटल जाएगा तो उसके हजारों रुपीस खर्चा आ जायेगा.
लेकिन जैसी केयर मैं और मेरी टीम उसको कुछ ऐसी गाइडेंस देंगे, घर बैठे की बीमारी की शुरुआत में ही उसको बिना x-रे आदि के खर्चे के (ज्यादा तर केसेस में) शुरू में ही बीमारी रुक सकती है.
या लगा लीजिये की किसी के घर में कोई ऐसा पेशेंट है जिसको रूटीन में केयर की जरूरत है, उसके लिए भी मेरे पास प्रभंध है.
ऐसा ही कुछ भी.
मान लो की आपके बच्चे को बुखार आ गया है.
अब आप नार्मल किसी भी डॉक्टर के पास उसको लेकर जायेंगे, पहले तो शहर में टाइम निकाल कर 1-2 किलो मीटर दूर जायेंगे, फिर हो सकता है वहां घंटा लग भी जाए. जो पैसे लगने हैं वो लगने ही हैं. अगर उसने लालच में (चाहे rmp डॉक्टर ही क्यूँ न हो) कुछ टेस्ट लिख दिए तो वो अलग.
और इसके उलट अगर आप मेरे से संपर्क करते हैं तो हो सकता है की मैं फ़ोन पर ही आपको सीधा वो साल्ट बता दूँ, जिसकी जेनेरिक दवा लेकर ही आपको तुरुंत फर्क पड़ जाए.
ऐसा ही अन्य बहुत कुछ.
अगर आपको ऐसी कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप एक बार संपर्क करके देखें.
अगर आप शुरू में बॉबी जी के थ्रू संपर्क करना चाहते हैं तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं.
सुखप्रीत
मोबाइल: 9815180872