पंजाब पुलिस की कारगुजारी की एक और उधारण पेश करने जा रहा हूँ।
वैसे जीतने काम गलत गवर्नमेंट के होते हैं, उस हिसाब से यह कुछ खास गलत नहीं है।
इस बाप बेटी को बस किसी मकान मालिक ने अपने किसी गैर कानूनी काम के लालच में न केवल घर से निकाल दिया, बल्कि इसने जो अपनी बेटी के लिए दाज दहेज बनाया था, वो भी नहीं उठाने दिया।
और इनकी पिटाई अलग से की। और यह सब भूचो मंडी में हुआ। और आज से 4-5 साल पहले हुआ।
लेकिन क्यूंकी यह आज हमारे ऑफिस आए हैं, सोचा की पुलिस के काम करने का ढंग सब के सामने ला दूँ।
बाकी डीटेल इनके मुह से ही सुन लीजिये।
(इंका बेटा भी ऐसे ही मार दिया गया, या मर गया, आज तक किसी ने तहकीकात नहीं की)