Bathinda RTA office के बहुत बुरे हालात हैं। कभी भी कोई भी जाकर देख सकता है की सरे आम कैसे लोग खजल और परेशान हो रहे हैं, और गालियां निकाल रहे हैं। वहाँ का एक क्लर्क Kulwinder सिंह (रूम नंबर 15) इतना बेडर हो चुका है की वो सीधा कहता है की जिसको कम्प्लैन्ट करनी है कर दो।
कल, यानि 26 जुलाई, 2023 को दोपहर 1:43 पर बठिंडा RTA office के हालात पर लाइव पोस्ट किया गया विडिओ और उसके सारे कमेन्ट किसी तरह डिलीट हो गए। लेकिन उसको मैंने डाउनलोड कर लिया था, या कर पाया हूँ।
उसके बाद 26 जुलाई को ही 1 और लाइव, फिर 27 जुलाई को 2 लाइव विडिओ (जो डीसी ऑफिस में बनाए गए थे), सभी को इकठा यहाँ पर पोस्ट कर रहा हूँ।
फेस्बूक पर भी सभी विडिओ हमारे पेज पर मोजूद हैं, सिवाय सबसे पहले वाले एक लाइव विडिओ के, जो की मेरे से गलती से डिलीट हो गया (हालांकि सबसे अधिक वो ही पोपुलर हुआ था, लेकिन सभी कमेन्ट सहित वो इक्स्पाइर हो गया, और दोबारा पब्लिश नहीं हो पा रहा)। मैं उसकी डिस्क्रिप्शन एडिट करना चाह रहा था, लेकिन चलो, खैर!
लेकिन fb पर भी वो मैंने फिर से पोस्ट कर दिया है, एक नॉर्मल विडिओ की तरह। यदि आप किसी को भेजना चाहते हैं, तो वो यहाँ पर मिल जाएगा।
https://fb.watch/m1Zkzimvc7/
आपका तो पता नहीं, लेकिन मुझे नेक्स्ट डे फिर kulwinder ने कंप्युटर खराब कह कर सीधा ही काम करने से इनकार कर दिया की जिसको शिकायत करनी है, कर दो, यहाँ तो यूँ ही चलता है। फिर मैं डीसी साहब से मिल, (जिसमें मेरे करीब 2 घंटे बर्बाद हो गए), लेकिन उन्होंने rto को फोन किया और rto ने अपने एक दूसरे क्लर्क हरबंस के पास (शायद 116 में) जाने को कहा। वहाँ मोजूद 2 लड़के कहते हरबंस तो कोर्ट गया और उसकी सीट का काम वो ही करेगा, वो जब मर्जी आए।
लेकिन फिर मैं अड़ गया की मुझे कुछ लिखित में दो की आपके सिस्टम की गलती की बजह से मेरा पलूशन सर्टिफिकेट नहीं बंद रहा, ताकि जब मैं कल को बाहर जाऊन तो मेरा पलूशन चालान न हो, या काम करो, या फिर लिख कर दो की आपके ऑफिस की बजह से यह हो रहा है
और इसके साथ ही मैंने थोड़ा डीसी साहब और राजदीप जी के साथ हुई बात बताई तो उसने कुर्सी घसीटी, कंप्युटर पर 2-3 बटन दबाए और कहता की मेरा काम हो गया। मैं हैरान हो गया!! जिस काम के लिए मेरे पूरे दो दिन बर्बाद हो गए। और यदि मैं डीसी साहब आदि के पास न जाता तो शायद 5 हजार का चलान हो सकता था, वो सिर्फ 10 सेकंड में हल होने योग्य काम था??? और गलती भी इनकी खुद के कंप्युटर/सिस्टम की!!! इतनी करप्शन!! और मेरे जैसे अभी वहाँ बीसियों हर टाइम खड़े रहते हैं परेशान!!
और भगवंत मान कहता की पंजाब अब कट्टर ईमानदारों की सरकार है!!
अब kulwinder की मैं लिखित में (अनलाइन, अपने घर से ही) शिकायत जरूर करूंगा। और उसकी भी पोस्ट अपने पेज पर डालूँगा।