मैं तो सदा ही सिविल हॉस्पिटल के स्किन डॉक्टरस का प्रशंसक रहा हूँ।
मैं ही क्यूँ, मेरी पूरी फॅमिली।
ज़ो प्राइवेट स्किन डॉक्टरस हैं, वो हरेक कॉमन पेशंट से 1 हज़ार कमाना ईमानदारी की कामाई गिनते हैं।
और अगर कोई अफफोर्ड कर सकता हुआ, या थोड़ा रोग बड़ा हुआ, तो फिर तो उसी हिसाब से हजारों को गुना करते जाइए। कितने भी बहम में डाल सकते हैं वो।
अगर चाहो तो एकसम्पल भी दे सकता हूँ मैं।
Dr BS GILL जो की bathinda सिविल हॉस्पिटल से reirement के बाद अपना हॉस्पिटल खोल लिया है। वे बहुत ही तजुर्बेकार है और अच्छा इलाज करते है। बहुत ही अच्छा नेचर है उनका। जो मेडिसिन लिखते है वो सस्ती होती है।
Skin and vd ke specialist hai. Inka hospital jindal heart ke saamne hai. Dr BS gill ka mobile number 9417028055. Agar address pata karna hai to aap inko phone bhi kar sakte hai.
Gynecologist मे Dr मोनिका कपिला बहुत ही काबिल डॉक्टर है. बिल्कुल भी लालच नहीं. नॉर्मल डिलीवरी को जायदा prefer करते है..ओर charges भी बहुत ही nominal होते है
यह एक विकी पोस्ट है, यानी इसको कोई भी मेम्बर एडिट कर सकता है। ये पोस्ट @Mohit जी की इस पोस्ट से inspired है:
कृपया बठिंडा में अच्छे (या बुरे) डॉक्टरस के बारे में बताएं। आप इस पोस्ट के अंत में दिये गए आइकॉन में से ‘एडिट’ दबा कर इसको एडिट कर सकते हैं। कृपया इस लाइन के नीचे नीचे ही एडिट करें।
====================================================================
डॉक्टर का नाम, एड्रैस, (हो सके तो फोन नंबर भी)। उसके बाद उसकी स्पेशलाइज़ेशन और वो क्यूँ अच्छा (या बुरा) है?
मैं अपनी पसंद से शुरू कर रहा हूँ।
डॉ मेला राम बंसल, MD Surgery & Medicine. बहुत ही अच्छा चरित्र, गुणवान और लालच रहित (या दूसरों के मुक़ाबले बहुत ही कम। क्यूंकी बिना लालच के तो भगवान ने शायद कोई इंसान बनाया ही न हो)
Dr Satish Jindal child specialist (told by the member Amarjeet here below)