सर kaafi टाईम से देखा गया है कि जब भी कोई किसी भी बीमारी के लिए कोई अच्छा डॉक्टर suggest करने को kehta है तो ग्रुप में सब मेंबर्स अपने अपने experience से almost bathinda के सभी डॉक्टर suggest कर देते है तो सामने वाला पर्सन confuse हो जाता है कि कहा jaaya जाए या फिर कोई emergency (हार्ट अटैक या एक्सिडेंट, या कुछ ओर ) होती है।
तो mostly जहा ambulance वाला (ज्यादातर जहा उसका commition सेट होता है) kehta है वहा लोग भागते है…ओर फिर ज्यादातर 80%(my views) की हम गलत हॉस्पिटल पहुंचते है जहा हमसे जो financial लूट होती है (1000 वाला इलाज के कई Baar 50000) भी देने पड़ jaate है… तो मेरा suggestion यह है कि हम govt के सहारे ना rehte हुए bathinda के ऐसे काबिल डॉक्टर की एक लिस्ट बनाए कि jb भी कोई बीमारी या कोई emergency हो तो उसी वक्त उस लिस्ट से देख कर बेस्ट डॉक्टर के पास जाए सो हमारा इलाज भी बेस्ट हो जाए ओर हमारी मेहनत की कमाई भी ऐसे ही वेस्ट ना हो…
इसका एक छोटा सा हल यह है, अगर मेम्बर्स करें तो, की जब डॉक्टर रेफ़र करते हैं, तो साथ में यह जरूर बताएं की उस डॉक्टर में क्या प्लस पॉइंट है? यानी उसको वो क्यूँ रेफ़र कर रहे हैं?
कई मेम्बर बताते भी हैं, लेकिन कई बस नाम लिख कर हट जाते हैं।
सर अगर हम सच मे एक ऐसे genuine लिस्ट बना ले ओर टाईम टाईम पर अपडेट kerte रहे इससे लोगो को हमारी सोच से भी कही ज्यादा फायदा होगा… ओर bathinda के डॉक्टर्स भी अपनी रेटिंग bdane के लिए बेस्ट kerne की कोशिश krenge…
वरुण जी, अकेली friendly नेचर कहने से काम नहीं चलेगा।
बाकी पॉइंट भी बताएं, जिससे डिसाइड करने में आसानी हो।
जैसे की अगर मैंने किसी काम से डॉक्टर के जाना हुआ तो मुझे यह जरूर मालूम होना चाहिए की उसकी काबलियत कितनी है, लालची/महंगा है या नहीं। भीड़ कितनी क रहती है। यह सब बातें ही डिसाइड करने में हेल्प करती हैं।
मैं डॉक्टर मेला राम हॉस्पिटल में डॉक्टर मेला राम और उनके पुत्र डॉक्टर (एमडी) भूपिंदर बंसल का ज़िकर करना चाहूँगा।
यह एक multi स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल है, जहां हर तरह के ऑपरेशन किया जाते हैं।
इंका मुख्य प्लस पॉइंट है की यह काम दिल से करते हैं, दिमाग के लालच से नहीं।
यहाँ बिना कहे गरीबों से हमदर्दी की जाती है। और डॉक्टर साहब में एहंकार का नामो निशान नहीं है।
और expertise बहुत ज्यादा है। मेरा खुद का एक बार एक्सिडेंट में अप्पर लिप बिलकुल 2 टुकड़े हो गया था।
और डॉ भूपिंदर ने ऐसे सिल दिया की आज आप बता भी नहीं पाएंगे की कुछ हुआ था वहाँ पर।
@Rahul_Goyal जी, इनके बारे में कोई डीटेल तो बताएं?
उसका एड्रैस/किस एरिया में है।
किस चीज़ का स्पेशलिस्ट डॉक्टर है वो।
लालची/महंगा है या नहीं।
भीड़ कितनी क रहती है?
और अगर कोई उसका वर्किंग अवर या कांटैक्ट नंबर मालूम हो तो साथ में वो भी लिख दें।
ऐसे सिर्फ नाम लिखने से किसी पेशंट को कुछ एक्सट्रा नॉलेज नहीं मिल पाएगी। नाम तो भटिंडा डाइरैक्टरि में जब भी देख लो।
Address:-near Community centre, model town, backside Prasar Bharti…
Spl. In children
Very reasonable fees…
Not too much rush
Meeting time:- Evening 5 to 7 (Approx)
Very nice person and good doctor…Give medicine according to child…not heavy dose of medicine…very much experienced and soft spoken
One can meet him , during day, at Civil Hospital, Child care ward…but here some problem, though there are 2-3 more child spl. Doctor available at same time, but everyone prefer Mr. Jindal…Other doctor are free, but people wait for Mr. Jindal…so in hospital , there remains rush…but despite the rush, waiting is normally 25-30 minutes
मैंने सोचा की यूं यह टॉपिक बहुत लंबा हो जाएगा।
क्यूँ न एक ही विकी पोस्ट बना दी जाये, जिसको कोई भी मेम्बर एडिट करके (डॉक्टरस के मामले में) अपनी पसंद या नापसंद बता सके।