जो लोग विंडोज़ पीसी पर ऐमज़ान म्यूजिक सुनते हैं, वो जब अपने किसी भी ब्राउजर (क्रोम/फ़ायरफ़ॉक्स आदि) के अंदर किन्ही सॉन्ग्स की लिस्ट को देख रहे होते हैं, तो उनको यह लिस्ट दिखती है:
इसमें देखिए, पहले कॉलम में सीरीअल नंबर, दूसरे में सॉन्ग/ट्रैक का टाइटल, तीसरे में सिंगेर/आर्टिस्ट, उसके बाद चौथे नंबर पर ट्रैक डुरैशन, छठे पर क्लिक करके उस ट्रैक को किसी भी म्यूजिक लिस्ट में डाला जा सकता है और अंतिम सातवें कॉलम में दिए 3 डॉटस पर क्लिक करके एक्स्ट्रा फंगक्शनस का मेनू खुल जाएगा। लेकिन पाँचवे नंबर पर जो आपको करीब 10 वर्टिकल बार दिख रही हैं, जिनमें से कुछ cyan कलर में highlighted हैं, और कुछ गरे कलर में UN-highlighted हैं।
यह वर्टिकल बार पता नहीं चल पातीं यूजर को की यह क्या हैं? क्या इनका लिरिकस से संभनध है, या कितने बार वो सॉन्ग प्ले किया गया है, या कुछ और। ईविन की गूगल की इमेज सर्च भी कोई हेल्प नहीं कर पाई। बहुत माथा मारा।
यह Amazon Music Vertical Bars मोबाईल या ऐमज़ान म्यूजिक एप फॉर विंडोज़ में दिखाई नहीं देतीं।
अंत में पता चला की यह उस पार्टीकुलर ट्रैक की पॉपुलाइरिटी/लाइकिंग शो करतीं हैं। जितने भी लोगों ने उस सॉन्ग को ‘लाइक’ का बटन दबा कर ‘लाइक’ किया है, और जीतने यूजरस ने उस सॉन्ग को प्ले किया है, उन दोनों चीजों की रैशीओ को 10 के स्केल पर दर्शाया गया है ऐमज़ान द्वारा।
निफ्टी फीचर। But very unexplained feature!!
#amazon
#interface_on_pc