बठिंडा के डेप्यूटी मैअर का पब्लिक के साथ कितना प्यार और सद्भाव है!
सारे शहर में नाजायज कब्जे, भटिंडा के कोर एरिया में बढ़ाए गए बाधरे, धार्मिक स्थलों के कब्जे, कुछ भी नहीं दिखता। केवल कुछ कमाई होने वाले धंधे या विरोधियों के द्वारा कीये गए कुछ छोटे से भी कार्य, जो किसी छोटे मोटे कानून का उलँघन हों, उनको पाने के लिए इनके वर्कर और यह खुद अपने कान सदा खड़े रखते हैं। कल 19.8.2023 को मेरी शॉप बॉबी साइकिलस, लोटरी मार्केट में यह घटना घटित हुई:
[Same Video on FB with more than 3 Lakh views]
- मैं पूरे विडिओ में ‘आप-आप’ कह कर बात कर रहा हूँ, और भटिंडा के डेप्यूटी मैअर ‘तू-तू’ कह कर बात करते हैं।
- यह कह रहे हैं की इनको पता नहीं था, जबकि सच यह है की यह मार्केट में कभी 2 महीने में एक बार चाहे निकल जाएँ, आज शनिवार को यह स्पेशल मेरे किसी दोस्त के खास बुलावे पर आए हैं। वरना शहर में हरेक 2 फुट के खड्डे पर रुक रुक कर यह ऐसे चलने लग जाएँ तो अपनी मंजिल पर ही न पहुँच सकें।
- जिस खड्डे के पास यह ऐतराज जाहीर कर रहे थे, उसी के 100 फुट की दूरी पर इतना भयंकर खड्डा है की उस पर बहुत एक्सीडेंट हो चुके हैं, किसी दिन किसी का अधिक नुकसान भी हो सकता है। वीइकल टूट चुके हैं। उसकी कितने बार ही रिटन कम्प्लैन्ट कर चुके हैं। सीएम तक को लिख चुका हूँ (जो की मुझे कॉपी पर रख कर इनको लिख देते हैं), लेकिन क्यूंकी यह जानते हैं की वो कम्प्लैन्ट मेरी तरफ से हो रही है, यह उसके आसपास के सब काम करवा देंगे, लेकिन उसको ठीक नहीं करवाएंगे। और इसके इलावा भी कितनी ही दिक्कतें हमारे पास ही हैं, जो यह सब इग्नोर कर देते हैं, लेकिन केवल 2 फुट के खड्डे के कारण, इनके अनुसार, यह रुक गए।
- उन सभी कम्प्लैन्ट की कॉपी, अलग अलग ऑफिसरस के थ्रु, जितनी बार भी corporation के पास पहुंची है, उन सभी की कॉपी रेफ्रन्स, इस विडिओ के बाद मैं इनको भेज चुका हूँ।
- एक बार मैंने corporation की किसी दिक्कत के लिए इनको फोन किया, इन्होंने मुझे पहचानते ही, बड़ी बदतमीजी से जबाब दिया, की दोबारा काल करने का कोई ओचित्य ही न रहा। उसकी रिकॉर्डिंग भी मेरे पास ढूँढने पर मिल जाएगी।
उन पर एक अलग से लोहा चोरी की इंक्वैरि भी चल रही है, उसका पूरा आप यहाँ पर देख सकते हैं:
Bobby Zopfan
#Ashok-Kumar
#Bmc_Deputy_Mayor
#Pradhan_Pardhan
#FB-Post-Id-737680071707265