Bmc Deputy Mayor succeeds in finding pot holes dug by bjp persons

बठिंडा के डेप्यूटी मैअर का पब्लिक के साथ कितना प्यार और सद्भाव है!

सारे शहर में नाजायज कब्जे, भटिंडा के कोर एरिया में बढ़ाए गए बाधरे, धार्मिक स्थलों के कब्जे, कुछ भी नहीं दिखता। केवल कुछ कमाई होने वाले धंधे या विरोधियों के द्वारा कीये गए कुछ छोटे से भी कार्य, जो किसी छोटे मोटे कानून का उलँघन हों, उनको पाने के लिए इनके वर्कर और यह खुद अपने कान सदा खड़े रखते हैं। कल 19.8.2023 को मेरी शॉप बॉबी साइकिलस, लोटरी मार्केट में यह घटना घटित हुई:

[Same Video on FB with more than 3 Lakh views]

  1. मैं पूरे विडिओ में ‘आप-आप’ कह कर बात कर रहा हूँ, और भटिंडा के डेप्यूटी मैअर ‘तू-तू’ कह कर बात करते हैं।
  2. यह कह रहे हैं की इनको पता नहीं था, जबकि सच यह है की यह मार्केट में कभी 2 महीने में एक बार चाहे निकल जाएँ, आज शनिवार को यह स्पेशल मेरे किसी दोस्त के खास बुलावे पर आए हैं। वरना शहर में हरेक 2 फुट के खड्डे पर रुक रुक कर यह ऐसे चलने लग जाएँ तो अपनी मंजिल पर ही न पहुँच सकें।
  3. जिस खड्डे के पास यह ऐतराज जाहीर कर रहे थे, उसी के 100 फुट की दूरी पर इतना भयंकर खड्डा है की उस पर बहुत एक्सीडेंट हो चुके हैं, किसी दिन किसी का अधिक नुकसान भी हो सकता है। वीइकल टूट चुके हैं। उसकी कितने बार ही रिटन कम्प्लैन्ट कर चुके हैं। सीएम तक को लिख चुका हूँ (जो की मुझे कॉपी पर रख कर इनको लिख देते हैं), लेकिन क्यूंकी यह जानते हैं की वो कम्प्लैन्ट मेरी तरफ से हो रही है, यह उसके आसपास के सब काम करवा देंगे, लेकिन उसको ठीक नहीं करवाएंगे। और इसके इलावा भी कितनी ही दिक्कतें हमारे पास ही हैं, जो यह सब इग्नोर कर देते हैं, लेकिन केवल 2 फुट के खड्डे के कारण, इनके अनुसार, यह रुक गए।
  4. उन सभी कम्प्लैन्ट की कॉपी, अलग अलग ऑफिसरस के थ्रु, जितनी बार भी corporation के पास पहुंची है, उन सभी की कॉपी रेफ्रन्स, इस विडिओ के बाद मैं इनको भेज चुका हूँ।
  5. एक बार मैंने corporation की किसी दिक्कत के लिए इनको फोन किया, इन्होंने मुझे पहचानते ही, बड़ी बदतमीजी से जबाब दिया, की दोबारा काल करने का कोई ओचित्य ही न रहा। उसकी रिकॉर्डिंग भी मेरे पास ढूँढने पर मिल जाएगी।

उन पर एक अलग से लोहा चोरी की इंक्वैरि भी चल रही है, उसका पूरा आप यहाँ पर देख सकते हैं:

Bobby Zopfan

#Ashok-Kumar
#Bmc_Deputy_Mayor
#Pradhan_Pardhan
#FB-Post-Id-737680071707265

ऊपर वाली बहस होने के 20 मिनट बाद मैंने डेप्यूटी मैअर को इन सभी कॉम्प्लैनट्स की डीटेल भेजी, अब देखते हैं की वो कितनी का एक्शन लेते हैं इन प्रॉब्लेम पर:

Public Grievance Redressal

Dear Citizen, Your complaint for Damaged or blocked footpath with ID
15/06/2023/226910 submitted on 05-Jul-2023 has been RE-OPEN as per your
request. You can track your complaint status and connect with our
officials on the mSeva Punjab mobile App (download here -
https://goo.gl/ArDyQ1) or your local municipal web
portal.|1301157492438182299|1407160811517061731
1 month ago


Repeat complaint on 16.8.23:
Public Grievance Redressal
Dear Citizen, Your complaint for Damaged or blocked footpath with ID
15/06/2023/226910 submitted on 16-Aug-2023 has been resolved by RAJESH
KUMAR. If you are not satisfied with service you can RE-OPEN complaint
through mSeva Punjab mobile App (download here - https://goo.gl/ArDyQ1)
or your local municipal web portal or by calling our
CSR.|1301157492438182299|1407160811523155496


Same complaint 3 weeks ago:
Public Grievance Redressal

Your complaint has been assigned. You can track your complaint status on
WhatsApp- https://wa.me/+918750975975?text=mSeva or visit
https://mseva.lgpunjab.gov.in|1301157492438182299|1407163109226163985
3 weeks ago


Public Grievance Redressal

Dear Citizen, Your complaint for Damaged or blocked footpath with ID
15/06/2023/226910 submitted on 04-Jul-2023 has been resolved by RAJESH
KUMAR. If you are not satisfied with service you can RE-OPEN complaint
through mSeva Punjab mobile App (download here - https://goo.gl/ArDyQ1)
or your local municipal web portal or by calling our
CSR.|1301157492438182299|1407160811523155496
REVIEW
1 month ago


Public Grievance Redressal

Dear Citizen, Your complaint for Damaged or blocked footpath with ID
15/06/2023/226910 submitted on 30-Jun-2023 has been RE-OPEN as per your
request. You can track your complaint status and connect with our
officials on the mSeva Punjab mobile App (download here -
https://goo.gl/ArDyQ1) or your local municipal web
portal.|1301157492438182299|1407160811517061731
1 month ago


Public Grievance Redressal

Dear Citizen, Your complaint for Damaged or blocked footpath has been
submitted with ID 15/06/2023/226910 on 15-Jun-2023. You can track your
complaint status on WhatsApp- https://wa.me/+918750975975?text=mSeva or
visit
https://mseva.lgpunjab.gov.in|1301157492438182299|1407163049396016449
2 months ago


ऊपर वाली सभी कम्प्लैन्ट एक प्रॉब्लेम की हैं, जो की पब्लिक के हित की हैं। जहां की कई बार लोगों के एक्सीडेंट हो चुके हैं।

उसका एक एक्सीडेंट मेरे सामने हुआ, मैंने उसका विडिओ भी बनाया हुआ है।

इस पर कार्पोरेशन कोई जबाब नहीं देती।

एक छोटे से खड्डे पर प्रॉब्लेम हो गई।


इसके इलावा इसी प्रॉब्लेम की कम्प्लैन्ट सेंट्रल गवर्नमेंट के पोर्टल पर भी की, जो की घूम कर बार बार corporation के पास आ रही है।

उसकी कॉपी यह है:


इसी कम्प्लैन्ट के सेंट्रल गवर्नमेंट के पोर्टल पर रिमाइंडर भी बहुत डाले, जो बराबर corporation के पास जा रहे हैं, उनके नंबर यह हैं:

11.7.23: 20230230410
25.7.23: 20230234152

इस के इलावा एक बार आपको मैंने corporation की दिक्कत के बारे में फोन किया, आपने बड़ी बदतमीजी से बात की। उसकी भी रिकॉर्डिंग ढूँढने पर मिल जाएगी।

अलगे दिन, यानी 20 अगस्त, 2023 को, कॉर्पोरेशन के बंदों ने हमारा ईर्ली मॉर्निंग छिप कर हमारा होर्डिंग चुराने की कोशिश की। जब मैं साइकिलिंग से वापिस आते हुए उनको देख लिया तो कैमरा ऑन होने से पहले ही भाग गए।

उनके टाटा ऐस गाड़ी की पीली नंबर प्लेट का नंबर 4150 था।

कॉर्पोरेशन और अशोक कुमार की असलियत बताते हुए उसके बाद मैंने यह विडिओ बनाया:

उसके बाद आज, यानि ऊपर वाली विडिओ/कल की घटना 21 की थी, और आज 22 अगस्त, 2023 को सुबह 8 बजे के करीब कुछ लोग (मेरी ऐब्सन्स में) आए और वही बोर्ड उठा कर ले गए। निश्चित ही वो इसके बंदे रहे होंगे। लेकिन देखने वाले बताते हैं की आज कुछ देखने में क्लर्क टाइप बंदे भी उनके साथ थे, जबकि कल सिर्फ लेबर वाले ही थे।

उसके बाद अभी 12-1 बजे मैं corporation गया और तह बाजारी वाले साहिल जी से पता किया की वो कोई बोर्ड या होर्डिंग उठा कर नहीं लाए। वो कहते की हम मैन रोड ही कवर नहीं कर पाते, तो अंदर वाली मार्केट में तो सवाल ही नहीं पैदा होता।

फिर भी मैं कॉर्पोरेशन के दूसरे (बिल्डिंग, वर्क्स आदि) सेक्शन में भी जा आया। हरेक ने यही कहा की वो नहीं लेकर आए। फिर मैं मैअर के पास गया, वो नहीं मिलीं, लेकिन उनका असिस्टन्ट कहता की आप लिखित में ले आना, हम आपको लिखित में दे देंगे की हम नहीं लाए। यानि की यह प्राइवेट चोर ही थे।

वहीं पर कुछ कर्मचारी जो इससे दुखी हैं, ने बताया की इसने खुद रेल्वे की काफी जमीन पर कब्जे कर रखे हैं। तो मैं फिर उधर लाइव विडिओ शूट करने चला गया। वो भी आपको नीचे दिखाता हूँ।

1 Like

25 august 2023 को वही 4150 गाड़ी कॉर्पोरेशन के C&D वैस्ट संभालने वाले यार्ड में मुझे खड़ी मिल गई।

उसका विडिओ और फोटो नीचे डाल रहा हूँ:


इस साइट के इन चार्ज je पवन कुमार जी हैं, जिनका संपर्क नंबर फोटो में दिखाई दे रहा है। अभी मेरा फोन नहीं उठा रहे, लेकिन देखते हैं की कब तक संपर्क होने से भागते हैं।

Bmc बठिंडा कॉर्पोरेशन ने आज मुझे रिटन में दे दिया है की लोटरी मार्केट उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती, और उन्होंने लोटरी मार्केट में इन दिनों/पिछले दिनों कोई ऑपरेशन नहीं किया।

यहाँ तक की मैअर को लिखी इस चिट्ठी पर अपने हाथ से उन्होंने यह भी लिख दिया की 4150 नंबर की गाड़ी उनकी तह-बाजारी ब्रांच में ही नहीं है। मुझे यह बात मालूम है की यह गाड़ी ‘वर्क्स’ ब्रांच में है। लेकिन जब मैअर को अड्रेस की गई लेटर में यह लिख कर दे दिया गया की उनके पास यह गाड़ी नहीं है, तो मैअर के नीचे तो सारी कॉर्पोरेशन ही आ गई।

चिठी यह रही:

और केवल उनके जबाब को ज़ूम करके यहाँ देखा जा सकता है:

और इस बात पे हैरान होते हुए मैंने चिठी लेते ही कॉर्पोरेशन से यह लाइव विडिओ पोस्ट किया:


इस पूरे मुद्दे पर बात करने के लिए जॉइन्ट कमिशनर को चौथे पाँचवीं बार मिलने के लिए गया, लेकिन वो नहीं मिलते:


पवन जे ई जिसके चार्ज में 4150 गाड़ी रहती है, मिलने को ही तयार नहीं:

How much corrupt BMC is:

फेस्बूक पर यहाँ पर देख सकते हैं:
https://www.facebook.com/BobbyCyclesBathinda/videos/865114788649908

एक दूसरे लोहे चोरी के केस में उन पर इंक्वैरि खुल गई है और उस संभनध में, इसी पुतला साड़ मोके का एक अन्य विडिओ यहाँ पर देख सकते हैं आप: Sare aam bmc (bathinda corporation) stealing its own pipeline - #4 by Bathinda_Helper

#Senior Deputy Mayor Ashok Kumar
bmc
#effigy burnt