बहुत ही पावरफुल, धाकड़ डेस्कटॉप पीसी फॉर सेल Branded HP Elite 8100 for Rs 9000

मेरे पास एचपी का एक बहुत ही बढ़िया, पावरफुल बोर्ड वाला पीसी फॉर सेल है। मोडेल नंबर: HP Elite 8100 Desktop.

(डीवीडी राइटर नहीं है, न ही आजकल उसकी जरूरत पड़ती है। फिर भी यदि आपको चाहिए हो तो नया 800 का है, पुराना 500 का)।

पहले पीसी के नेगटिव पॉइंट।
विंडोज़ 7 ओके है। लेकिन विंडोज़ 10 इंस्टालेशन के बारे में sure नहीं हूँ।

दूसरी बात, उसकी पावर सप्लाइ सही से फिट नहीं है। हालाँकि अंदर स्क्रू लगे हुए हैं, लेकिन जैसा की आपको तस्वीरों में दिख जाएगा, बाहर से देखने से ऐसे लगती है, जैसे की अंदर कसी न हुई हो सही ढंग से। जबकि अंदर वो कसी हुई है। लेकिन वो बैक साइड पर होती है, इसलिए देखने वाले को उससे कोई फरक नही पड़ता।

अब उसके प्लस पॉइंट:
इसकी सप्लाइ भी स्पेशल है, अकेली इसकी सप्लाइ की नई की कीमत ही 4000 रूपीस से भी अधिक है। क्यूंकी उसकी wattage बहुत होती है। आम तोर पर/आम पीसी में सिम्पल सी सप्लाइ के साथ 6 यूएसबी पोर्ट होते हैं, और वो भी अगर सभी एक साथ use करो तो वॉल्ट ड्रॉप होने लगते हैं। जबकि इसमें सप्लाइ जबरदस्त होने की बजह से 10 यूएसबी पोर्ट हैं (6 पीछे, 4 फ्रन्ट में) और 3-4 और एक्स्ट्रा यूएसबी पॉर्ट्स की provision भी अलग से है बोर्ड पर। और सभी की फुल पावर रहती है।

एक तो यह एचपी का ब्रांडेड पीसी होने के कारण बहुत ही सालिड और हेवी चासीस है। आप इसको उठायेंगे तो हैरान हो जाएंगे।
और वो खुली और ऊंची है। गरम होने का चांस ही नहीं। (गर्मी जितनी बढ़ेगी, पीसी उतना स्लो होता जाएगा)
जब चासीस सालिड हो तो अंदर सारी वाइरिंग आदि भी सालिड होती हैं।
फिर कूलिंग का बहुत जबरदस्त प्रभाव होता है पीसी की वर्किंग पर। ब्रांडेड होने के कारण फैन आदि बहुत ही सालिड लगे हैं, बल्कि एक चासीस को ठंडा रखने के लिए चासीस फैन एक्स्ट्रा लगा हुआ है।

इसमें 8 gb ram है (यदि कोई नया डेस्कटॉप खरीदता है तो भी उसमें 4 gb ही डलवाता है, 8 gb तो कोई ही डलवाएगा)। 320 GB हार्ड ड्राइव है।

इसके इलावा नॉर्मल वीजीए डिस्प्ले पोर्ट के इलावा इनबिलट डिस्प्ले पोर्ट भी है (डिस्प्ले पोर्ट के साथ आप किसी भी तरह का काम ले सकते हैं, यानि इसको एचडीएमआई पोर्ट भी बना सकते हैं, pci डिस्प्ले पोर्ट भी बना सकते हैं)

और यहाँ तक की, PS2 पॉर्ट्स भी हैं, कई बार कोई पुराना माउस या कीबोर्ड लगाना पड़ जाता है।

यह पीसी मैंने 9000 का सेल करना है। यदि आपको यह बाजार में पुराना कहीं से मिलेगा तो कम से कम 12 हजार का मिलेगा। यदि ram 4 gb ले लेंगे तो 1100 रूपीस कम हो जाएंगे।

इसके साथ यदि आपको एलसीडी भी चाहिए तो ब्रांडेड एलसीडी 14" 1500 रूपीस की दे दूंगा।

#desktop
#pc for sale