कुछ काम ऐसे हैं जिनमे वो हम को डरा कर, क्लाइंट पर बिना बात का रोब रख कर अपना काम चलाते हैं, अपनी वैल्यू बढ़ाते हैं।
मुझे लगता है की यह बिल्कुल गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए। ज़्यादा से ज़्यादा काम फोन पर होने चाहियें, क्लाइंट के दिल में खामखा के डर बिना पैदा किए किए जाने चाहियें।
बठिंडा हेल्पर ग्रुप के कारण मुझे ऐसे कुछ वकील और ca या दूसरे सभी प्रोफेशनलस की जानकारी रहती है। यदि आपको ऐसे किसी ca का नंबर चाहिए तो जरूर बताना जी। वो आपसे कभी illogical बात नहीं करेंगे।