Cheap (in rates) dentist available in Deep Nagar

आम तोर पर दांतों का ट्रीटमेंट बहुत महँगा होता है।
लेकिन इसमें भी सस्ते और महँगे डॉक्टर होते हैं। और कुछ देसी आर एम पी डॉक्टर की तरह भी होते हैं।

यदि आप ऐसे ही किसी सस्ते डॉक्टर की तलाश में हैं, जिसका सिम्पल सा क्लिनिक हो और सीधी सस्ती बात करे, तो दीप नगर में एक जान पहचान के डेन्टिस्ट हैं, जिनका सधारण सा क्लिनिक है, लेकिन जिस काम के मेरे से 600 रूपी मांगे गए थे, और यह बोला गया था की एक घंटा निकाल कर आना, वो उन्होंने 2 मिनट में कर दिया था, 200 रूपी में। पैसों की जो बचत है वो तो है ही, लेकिन जो बिना उलझाए दो मिनट में फ्री कर दिया, उसकी कितनी वैल्यू है???

उनका नाम है: Mannu Dental Doctor: 7082498373. आप ग्रुप का नाम लेकर बड़े आराम से उनसे फोन पर ही बात कर सकते हैं, टाइम ले सकते हैं। बहुत ही अच्छे इंसान लगे मुझे।

उनके ऑफिस की google लोकैशन।

#teeth
#tooth
#doctor
#dentist
#dental

1 Like

इसके इलावा, दांतों का डॉक्टर, सस्ता, फुली क्वालफाइड- BDS (शायद Mds ही हो), गिद्दारबाह्य में है।

इतना सस्ता, इतना तजुर्बेकार, और इतना ईमानदार, आप हैरान हो जाएंगे।

Dr Varinder Goyal, Near Old Veg Market, Main Bazar, Giddarbaha (गिद्दारबाह्य के रेल्वे स्टेशन से 800 मीटर की दूरी होगी शायद)।
पर उसकी एक बात जो दिक्कत देती है, वो यह है की उसके पास भीड़ बहुत ज्यादा होती है। और वो उसी की बारी लगाते हैं, जो वहाँ बैठा होता है। बस स्टूल/बेंच पर आगे आगे खिसकते जाओ।

और आप शायद यकीन न मानो, लेकिन मैंने देखा है, की शटर खुलने से पहले लोग वहाँ लाइन लगा लेते हैं।
एक्स-रे आदि का सब बंदोबस्त है। बहुत ही साफ एरिया और सिस्टम।

उनकी डीटेल:
Dr Varinder Goyal
01637231125
9888787882
His clinic’s google maps location