आम तोर पर दांतों का ट्रीटमेंट बहुत महँगा होता है।
लेकिन इसमें भी सस्ते और महँगे डॉक्टर होते हैं। और कुछ देसी आर एम पी डॉक्टर की तरह भी होते हैं।
यदि आप ऐसे ही किसी सस्ते डॉक्टर की तलाश में हैं, जिसका सिम्पल सा क्लिनिक हो और सीधी सस्ती बात करे, तो दीप नगर में एक जान पहचान के डेन्टिस्ट हैं, जिनका सधारण सा क्लिनिक है, लेकिन जिस काम के मेरे से 600 रूपी मांगे गए थे, और यह बोला गया था की एक घंटा निकाल कर आना, वो उन्होंने 2 मिनट में कर दिया था, 200 रूपी में। पैसों की जो बचत है वो तो है ही, लेकिन जो बिना उलझाए दो मिनट में फ्री कर दिया, उसकी कितनी वैल्यू है???
उनका नाम है: Mannu Dental Doctor: 7082498373. आप ग्रुप का नाम लेकर बड़े आराम से उनसे फोन पर ही बात कर सकते हैं, टाइम ले सकते हैं। बहुत ही अच्छे इंसान लगे मुझे।
#teeth
#tooth
#doctor
#dentist
#dental