Cooler लेना है

एक कूलर कहा से ले हुम् सस्ता और बढ़िया बताना प्लीज

4 Likes

Shashi, कूलर के लिए मैं तुम्हें 1-2 बातें जरूर bataunga, लेकिन अभी थोड़ा बिज़ि हूँ, शाम तक।

3 Likes

J.R. Industries opposite ssd girls collage,amrik singh road par quality cooler reasonable rate

4 Likes

@Shashi_Jindal मुझे यह तो नहीं मालूम की कूलर सस्ता कहाँ से मिल सकता है। क्यूंकी मुझे लगता है की सभी बराबर चपत लगाते हैं, जबतक की वो खास ही हमारा करीबी न हो। या घर की फ़ैक्टरि न हो।

लेकिन मैं यह जरूर कहूँगा की एक तो पैड वही लेना जो नए तरीके के चले हैं। ज्यादा ही मोटे होते हैं। नॉर्मल टाइप का फ़ूस नहीं होता वो।

और उसमें 3 तरह की क्वालिटी आती है। वो जीतने ज्यादा संघने होते हैं, उतने बेहतर होते हैं। जैसे 40 एमएम गैप वाले 30 एमएम से कम अच्छे माने जाते हैं।
और हैवि बॉडी तो कहने की जरूरत ही नहीं।

क्या करें इस लाइन में इतनी ठगी है की पूछो ही मत।
या ज़्यादातर हर चीज़ में ही ठगी होने लग गयी। सिर्फ़ उन चीजों में विश्वास हो पाता है, जो फ़ॉरेन कोंपनीस कह कर बेचती हैं। जैसे की अमज़ोन आदि। जो चीज़ लोकल बनती है, वो इस हिसाब से बनाते हैं उल्टा की ज्यादा देर न चले। और अच्छी कोंपनीस इस तरीके से बनाती हैं की कस्टमर का ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा हो।

लेकिन कूलर के मामले में जो कोंपनीस के कूलेर्स आते हैं, वो प्लास्टिक बॉडी के और कम हवा वाले होते हैं। हवा ज्यादा देसी कोंपनीस वाले देते हैं, लेकिन लाइफ कंपनी वाले की होती है।

बहुत ही परेशानी है इस बात की। लेकिन हल कोई दिख नहीं रहा।
बस येही कहता हूँ की पैड वही लेना जो मैंने बोले हैं। चाहे वो महंगे पड़ते हैं।

3 Likes

Very true sir.

Now even we can believe Chinese companies, but not Indian people. There are only a few national level Indian companies are left, which assure us. Otherwise, all are looters.

3 Likes

OK thx

3 Likes

बॉबी जी ये आप जो पैड बता रहे हो कूलर के ये कहाँ से मिलेंगे क्या उनका कोई फ़ोन नंबर मिल सकता है।

3 Likes

यह पढ़ लीजिये, सारा पता चल जाएगा।

2 Likes

सर ये पैड कहाँ से मिलेंगे और उनका कोई कांटेक्ट नंबर हो तो प्लीज शेयर जरूर करें

3 Likes

मुझे जितना मालूम था मैंने वो पोस्ट में लिख दिया है।

मुझे लगता है की मैंने उस पोस्ट में उसका अंदाज़ा एड्रैस भी लिखा है। बड़े रामबाग के पास।
शायद आप ध्यान से नहीं पढ़ रहे।

3 Likes