Doctor for Bedwetting problem

Kindly suggest… good Doctor… for problem of Bedwetting… for My 9 year old son…

#best
#doctor
#bed-wetting

2 Likes

Bed Wetting (सोते टाइम बिस्तर गीला करना) बहुत ही बड़ी प्रोब्लेम है।

और मैं खुद छोटा होता इसका शिकार था।
बच्चे को लगभग पता ही नहीं चलता। या यह कह सकते हैं की 10% केसेस में उसको जरा सा एहसास होता भी है तो नींद उसपर इतनी हावी होती है की वो उठ ही नहीं सकता।

मैं यह 10-11 साल में छोड़ पाया था, जब मेरी मदर ने मुझे भखड़ा (जो की मनोहर की हट्टी, उसके सामने भगवान दास राज कुमार, या सिरकी बाज़ार में आगे जाकर, किसी भी देसी दवा वालों से आम ही मिल जाता है, सस्ता ही होता है। नहर किनारे आम ही उगा पड़ा होता है, लेकिन जिसको पहचान हो वो ही पहचान सकता है) उबाल कर पिलाया करीब एक महिना।

आपको इसको एक गिलास पानी में चाय पति की तरह उबालना होता है। और जब चाय की तरह ही खूब गरम या उबाल जाये, तो इसको ठंडा करके, छान करके, बच्चे को करीब 1 महिना दिन में 1 बार (या दो बार) पिलाएँ, बच्चा शर्तिया ठीक हो जाएगा।

3 Likes

Thank u sir

3 Likes