जब Goniana या Malout साइड से बठिंडा में enter होते हैं, सरहिंद canal के पास।
तब एक मुख्य सड़क तो लोगों को बरनाला रोड साइड ले जाती है, बड़े हाई वे प़र।
लेकिन जिसने सिटी में आना होता है, उसको भी बेचारे को पता नहीं चलता और ट्रैफिक के साथ ही, मुख्य रोड पर रहते हुए सिटी से बाहर की तरफ़ बरनाला रोड की पहुँच जाता है और फ़िर वहाँ से सिटी के लिए उसको वापिस होना पड़ता है।
इसकी बजाय यदि नहर के पास एक sign बोर्ड लगाने की किसी ने जरूरत समझी हो कि भाई सिटी में जाने के लिए, आपको rose गार्डन के पास से पुल के नीचे से निकलना सही रहेगा और उसके लिए आपको नहर के पास बाएँ तरफ़ वाली सड़क पकडनी होगी तो वो कितना उचित होता। लेकिन कहाँ! सब बस फंड खाने के लिए ही तो बैठे हैं।