जैसे ट्रू कॉलर फालतू की काल्स को छाँटने में बहुत मदद करता है। ऐसे ही आपके नॉर्मल एसएमएस को छाँटने में बहुत मदद करने वाली एंड्रॉयड एप है: Message Plus (earlier Mezo Messages) .
True Caller तो फिर भी 70-80% प्रॉब्लेम को सॉल्व करता है। यह एप मेरे लिए 95% से भी अधिक (कई बार लगता है की 100%) फालतू msgs को अपने आप अलग कर देती है। मुझे कुछ भी नहीं करना। बस एप इंस्टॉल करके इस एप को डिफ़ॉल्ट एसएमएस एप बनाओ, और भूल जाओ।
Extra Tip: यदि कभी कोई ऐसा फालतू msg देखो जो आपको स्पैम लगता हो, बस उस msg को ओपन करके ऊपर एक ‘ब्लॉक’ आइकान पर क्लिक कर दें। अब भविष्य में उस स्पेमर के msgs आपको परेशान नहीं करेंगे। और ऐसे ही यदि आपको स्पैम msgs की लिस्ट में कोई जरूरी msg दिखाई दे जाए (ऐसा मेरे साथ एक बार भी नहीं हुआ) तो उस msg को ओपन करके, टॉप पर एक ‘टिक’ (सही) की निशानी/आइकान पर क्लिक कर दें, भविष्य में वो इम्पॉर्टन्ट की लिस्ट में आने लगेगा।
बस।
#spam-sms
#spammy-messages
#spam-otp-msgs
#android-sms-app