फास्टवे केबल/नेटप्लस ब्रॉड्बैन्ड इंटरनेट वालों की सच्चाई बताता लाइव विडिओ (कुछ भी बढ़ा चढ़ा कर नहीं कहा, और सभी बातों की सबूत और काल रिकॉर्डिंग मेरे पास मोजूद हैं):
लाइव विडिओ अगैन्स्ट फास्टवे केबल/नेट प्लस एण्ड इट्स लोकल बठिंडा केबल ऑपरेटर (लवली भागी), एम्प्लोयीस।
सबसे पहले इनके लड़के चाय के प्यासे पता नहीं क्यूँ हैं इतने। जब कनेक्शन लगवाने आए, तो 3 जने आए 3 कप चाय के लिए। जब मैंने 3 कप ऑर्डर कर दिए, तो परे खड़े चौथे लड़के को भी बुला लिया 4 कप चाय के लिए। मुझे बुरा लगा, क्यूंकी सारी सीढ़ी आदि भी कुछ नहीं लेकर आए।
और उससे ऊपर उनका चौथा साथी नशे में लग रहा था।
फिर मेरे कहते कहते ही मेरे चलते पंखे में मार कर उसके एक ब्लैड को तोड़ दिया। जब इसकी कम्प्लैन्ट कंपनी और लोकल केबल ऑपरेटर लवली भागी को की तो कोई सुनवाई नहीं।
लेकिन उसके बाद लगने के बाद की परेशानियाँ कैसे और क्यूँ हुईं। और अंत में मेरे साथ इन्होंने खड़े पैर नेट काट कर 40 दिन बाद भी पैसे वापिस नहीं कर रहे। कोई सुनवाई नहीं। कम्प्लैन्ट टिकट केवल कागजों में हल कर देते हैं।
Lovely Bhagi (LCO) का 5 रूपी का लालच, आखिर क्यूँ: दूसरी तरफ इनकी पेमेंट 2944 बनती थी, मुझे LCO Lovey Bhagi कहता की आप 5 रूपी ज्यादा दे दो, ताकि कोई गड़बड़ न हो। मैंने दिल में सोचा की गड़बड़ क्या होनी है, जीतने बनते हैं उतने लो, लेकिन सच यह है कि तुम 6 रूपी के लालची हो।