Fastway Netplus broadband is worst service provider

मैं पिछले 5 वर्षों से कनेक्ट के ब्रॉड्बैन्ड प्लान use कर रहा था, और संतुष्ट था। क्यूंकी उन्होंने मुझे 5+2 वाली स्कीम दे रखी थी। यानि 5 महीनों का पे करो और 7 महीने सर्विस लो।

लेकिन अब फास्टवे नेट प्लस के प्लान कुछ ज्यादा ही जबरदस्त आ गए। 499 में 100 mb की अनलिमिटेड स्पीड।

लेकिन 4 दिन हो गए सभी डाक्यमेन्ट ओके हुए हुए, otp से कस्टमर आइडी जेनरैट हुए हुए। लेकिन कोई सुनवाई नहीं। लुधियाना हेड ऑफिस कहते हम कुछ नहीं कर सकते। लोकल केबल ऑपरेटर को जब भी करो, तो एक ही जबाब है की आज/अभी करवाता हूँ।

पता नहीं ऐसा क्यूँ करते हैं यह लोग?

Fastway netplus Punjab की सर्विस बहुत बुरी है।

मैंने 4 दिन पहले 2 कनेक्शन एक साथ लगवाए थे। एक दिन भी लगता र नहीं चले।

अब मैंने कहाँ की मेरे पैसे वापिस कर दो।
तो उन्होंने खड़े पैर कनेक्शन तो काट दिए, पर पैसे वापिस करने का कोई msg ही नहीं आ रहा। न ही बात सुन रहे हैं।

1 Like

True, it has happened with us also.

1 Like

They are fraud and so stupid. Never take connection of net Plus Broadband.

2 Likes

Yes we too chose it because of a bit cheaper than others, but ultimately proved very wrong decision of ours.

1 Like

नेटप्लस पंजाब की सबसे घटिया कंपनी जो कस्टमर को कंपनी और लोकल केबल ऑपरेटर के बीच में रोल के रख देती है। नो डाउट की इसके नेट प्लान दूसरी कंपनी के मुकाबले 20% तक सस्ते हैं।

लेकिन जो अपना नेट महीने में करीब 2-3 दिन बंद रहना अफोर्ड नहीं कर सकते। वो भूल कर भी नेट प्लस का रुख मत करें। मैंने 6 महीने के पैसे भर दिए थे, और अब पैसों के लिए चक्कर लगा रहा हूँ, कनेक्शन उन्होंने हमारी चलती बात के बीच में ही काट दिया। कोई सुनवाई नहीं।

इसके बीपरीत, कनेक्ट के फ़ाइबर प्लान बाकी सभी कंपनी के बराबर, और नेट प्लस से 20% महंगे हो सकते हैं। लेकिन पिछले कई वर्षों से use कर रहा हूँ (मेरी बुद्धि 20% सस्ते के चक्कर में कुछ दिनों के लिए नेट प्लस की तरफ चली गई थी).

मेरे अभी तक के तजुर्बे में, बाकी सभी से, कनेक्ट साफ कंपनी लगी, जिसकी एप पर कम्प्लैन्ट लॉगिन करने में सिर्फ 15 सेकंड लगते हैं। और बाकी सभियों से ज्यादा सुनवाई है। ज्यादा अप टाइम है।

कोई भी शक हो तो मेरे से संपर्क कर सकते हैं। बॉबी 94 7878 4000