मैंने कुछ दिन पहले यूँ ही, एक एप इंस्टॉल की, Simpl नाम की। गूगल प्ले स्टोर से। जिससे की 5000 तक की पर्चस करके एक महीने बाद पे कर सकते हैं।
मुझे बढ़िया लगी। उसके 2 फ़ायदे लगे।
-
एक तो जब हम zomato या दूसरी किसी सपॉर्टिड एप से कुछ भी खरीदते हैं या बिल पे करते हैं (लगभग सभी बिलर सपोर्ट कर रही है यह एप), तो ‘Simpl’ सिलेक्ट करते ही कोई पासवर्ड नहीं पूछता, कोई एक्स्ट्रा स्क्रीन नहीं आती, तुरुन्त पेमेंट हो जाती है। ये बड़ा अच्छा लगता है, की क्लिक करते ही डन।
-
दूसरे, मेरी सभी छोटी मोटी पर्चस, जो बैंक की स्टैट्मन्ट को खामखा लंबा करती जातीं हैं, और यदि कोई एंट्री ढूँढ़नी हो तो बड़ी मुश्किल हो जाती है, एक ही जगह हो जातीं हैं। जब भी सिम्पल खोलो, सब पर्चस बड़ी अच्छे ढंग से दिख जातीं हैं। और बैंक की स्टैट्मन्ट में नेक्स्ट मन्थ के शुरू में सिम्पल एप की बस एक ही एंट्री दिखती है। मैंने अपने इलेक्ट्रिक बिल तक पे किए हैं इससे। fast tag was also recharged with it.
-
तीसरे, सब से बड़ा फ़ायदा, 5000 तक बिना कोई डाक्यमेन्ट सबमिट किए (शायद आधार कार्ड अपलोड किया था बस), इन्टरिस्ट फ्री लोन मिल जाता है, एप इंस्टॉल करते ही। और शायद आने वाले टाइम में मेरी पर्चस एण्ड पेमेंट रिपोर्ट के हिसाब से यह लिमिट बढ़ भी जाए।
You can install it from here.