आज सुबह (27 अप्रैल, 2022) 7 बजे, एक गरे कलर का हीरो होंडा पैशन प्लस मोटरसाइकिल, रेल्वे ग्राउन्ड के पास से कोई उठा का ले गया है।
जिसकी की उन्होंने पुलिस कम्प्लैन्ट भी कर दी है।
लेकिन फिर भी कोई हमें इसकी कोई सूचना दे सकता हो तो कृपया नीचे लिखे पते पर दे दे, क्यूंकी वो एक गरीब मिस्त्री है और बड़ी मुशकुल से यह खरीदा था।
नंबर और पता है:
राजू मोन्डाल सपुत्र गणेश मोन्डाल
गली नंबर 10/13 (मैअर राम बाग बंद गली)
परस राम नगर, बठिंडा
6280909215