-
यदि आपने कोई साइकिल खरीदना हो तो लोटरी/पेपर मार्केट, अमरीक सिंह रोड, बठिंडा पर पधारें, और यदि बठिंडा हेल्पर ग्रुप के साथ जुड़ना हो तो मुझे 94 7878 4000 पर अपनी इन्ट्रोडक्शन टेलग्रैम या व्हाट्सप्प करें।
-
कुछ मूर्ख लोग जिनको कोई काम नहीं मिलता, और जो शायद चोरी या नशे आदि भी करते हों, वो बेबजह मेरे जैसे कुछ लोगों को परेशान करने के लिए कोई फ़ालतू की पोस्ट बना कर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। और उसमें हमारे जैसे किसी बंदे का नाम/नंबर डाल देते हैं।
-
ऐसी कुछ पोस्ट्स मैंने नीचे शेयर भी की हैं। आप भी शायद इनमें से ही किसी पोस्ट को पढ़ कर मूर्ख बने हैं/लालच में आए हैं।
-
ऐसा वो कई लोगों के लिए, कई बार करते हैं। पहले पहल मैं लोगों के फोन अटेन्ड करके उनको यह चीज इक्स्प्लैन करता था। लेकिन अब मैंने एक ऐसा तरीका निकाला है, जिससे मेरा कम से कम टाइम वैस्ट होगा, और जो मेरा टाइम वैस्ट होगा, उसके बदले बठिंडा हेल्पर ग्रुप की, और हमारी साइकिल शॉप, ‘Bobby Cycle Shop’ की कुछ मशहूरी भी हो सकती है।
सो, जनाब, जो भी पोस्ट आप पढ़ कर आए हैं, उसके बदले में मैंने आपको इस पोस्ट का लिंक केवल यह बताने के लिए भेजा है की वो पोस्ट फ़ालतू और फैक है। इसलिए जहाँ भी आपने वो पोस्ट पढ़ी है, वहाँ पर उस पोस्ट को भेजने वाले को गालियाँ निकालिए। मेरा उस पोस्ट में कोई कसूर नहीं है। और फोन पर यह बातें बतानी बंद कर चुका हूँ। क्यूंकी मेरा टाइम कीमती है।
#facebookproblems
#facebook
#fake
#posts
#to-irritate