How to get a new voter id card online. Or get any discrepancy fixed without going anywhere

बस ऑनलाइन इलेक्शन कमिशन की इस वेबसाइट पर एक सिंपल सा फ़ॉर्म भरो.

और अपने आप कुछ दिनों में आपके एरिया का कोई बंदा आपके घर आकर डॉक्युमेंट verify कर जाता है। और कार्ड आपके घर ही deliver हो जाता है। मैंने ख़ुद ही किया है। बहुत आसान।

3 Likes

https://nvsp.in
से अभी अभी मैंने (registration करके) अपना voter कार्ड बढिय़ा से check कर लिया है successfully.
उसके लिए आपके पास आपका Epic नंबर (जो आपके वोटर आइडी कार्ड पर लिखा होता है, जैसे की BDJ5357623 )

Pls also check out alternate website: eci.gov.in.

#voter
#id
#card

1 Like

बिना कहीं जाए, अपना वोटर कार्ड आप आराम से सेंट्रल गवर्नमेंट की वेबसाइट से बना सकते हैं:

  • यदि आप ने अपना पहले से बना हुआ वोटर कार्ड डाउनलोड करना है तो ‘Epic Download’ पर क्लिक करें।
  • यदि आप अपना नाम वोटर लिस्ट में खोजना चाहते हैं तो 2nd ऑप्शन ‘Search in Electrol Roll’ पर क्लिक करें।
  • यदि आप अपनी कन्स्टिचूअन्सी के बारे में जानना चाहते हैं तो ‘Know your …’ पर क्लिक करें।
  • और यदि आप अभी हाल ही में ऐडल्ट हुए हैं, और नया कार्ड बनवाना चाहते हैं तो ‘Login/Register’ बटन पर क्लिक करके, जरूरी जानकारी भर कर, रजिस्टर करें, और फिर उसी जानकारी के बेस पर लॉगिन करें।
  • किसी भी दिक्कत के लिए, सबसे नीचे जो ‘contact us’ का बटन है, उस पर क्लिक करके इलेक्शन कमिशन से संपर्क करें। या फिर उनको यहाँ पर ट्वीट करें, (अभी तक इलेक्शन कमिशन Koo पर नहीं आया, पर शीघ्र आ जाएगा)।
  • login करने के बाद आप आराम से नए वोटर कार्ड के लिए रीक्वेस्ट कर सकते हैं। या आप कहीं पर ट्रैन्स्फर हो गए हैं, और आप अपनी कन्स्टिचूअन्सी चेंज करना चाहते हैं, या फिर कोई और चेंज, तो यहाँ से सब बड़े आराम से हो जाएगा।

लॉगिन करने के बाद आपको यह स्क्रीन दिखेगी:

मैंने अपना नाम और अड्रेस ठीक करवाया था। मुझे कहीं नहीं जाना पड़ा। बल्कि मेरे प्रूफ की फोटो कॉपी भी बंदा घर आकार ही ले गया था।

कुछ और पूछना हो या डाउट हो, तो आप नीचे कमेन्ट करिए, मैं जहाँ तक हो सकेगा, रिप्लाइ करूंगी।

Eci का टोल फ्री नंबर है: 1800111950

1 Like