बस ऑनलाइन इलेक्शन कमिशन की इस वेबसाइट पर एक सिंपल सा फ़ॉर्म भरो.
और अपने आप कुछ दिनों में आपके एरिया का कोई बंदा आपके घर आकर डॉक्युमेंट verify कर जाता है। और कार्ड आपके घर ही deliver हो जाता है। मैंने ख़ुद ही किया है। बहुत आसान।
बस ऑनलाइन इलेक्शन कमिशन की इस वेबसाइट पर एक सिंपल सा फ़ॉर्म भरो.
और अपने आप कुछ दिनों में आपके एरिया का कोई बंदा आपके घर आकर डॉक्युमेंट verify कर जाता है। और कार्ड आपके घर ही deliver हो जाता है। मैंने ख़ुद ही किया है। बहुत आसान।
https://nvsp.in
से अभी अभी मैंने (registration करके) अपना voter कार्ड बढिय़ा से check कर लिया है successfully.
उसके लिए आपके पास आपका Epic नंबर (जो आपके वोटर आइडी कार्ड पर लिखा होता है, जैसे की BDJ5357623 )
Pls also check out alternate website: eci.gov.in.
#voter
#id
#card
लॉगिन करने के बाद आपको यह स्क्रीन दिखेगी:
मैंने अपना नाम और अड्रेस ठीक करवाया था। मुझे कहीं नहीं जाना पड़ा। बल्कि मेरे प्रूफ की फोटो कॉपी भी बंदा घर आकार ही ले गया था।
कुछ और पूछना हो या डाउट हो, तो आप नीचे कमेन्ट करिए, मैं जहाँ तक हो सकेगा, रिप्लाइ करूंगी।
Eci का टोल फ्री नंबर है: 1800111950