वैसे तो पूरे इंडिया में लगभग सभी काम अनलाइन हो जाते हैं, हो रहे हैं।
लेकिन पंजाब सरकार नहीं चाहती की लोग अनलाइन फायदा उठायें। वो अपने विचोलियों को ही बीच में रखना चाहती है।
लेकिन फिर भी, अगर आप चाहते हैं तो अनलाइन प्रोसीजर है, लेकिन सरकार उसको मशहूर नहीं करना चाहती।
यह सेंटर गवर्नमेंट के वेबसाईट के थ्रु है।
बस आपको यहाँ पर जाकर सब जानकारी भरनी है।
अगर कोई भी दिक्कत आए, या आपको कुछ पूछना हो, तो नीचे रिप्लाइ करें।
नोट: इस साइट से सिर्फ लाइसेन्स अप्लाइ हो जाएगा। टेस्ट आपको फिर भी जाकर देना पड़ेगा। लेकिन मैं यह मानता हूँ की जो ज्यादा भकायी है, वो कागजों के चक्कर में ही होती है। की यह रह गया, यह गलत लगा दिया आपने। या आज छुट्टी है आदि। टेस्ट के लिए आपको अपॉइन्ट्मन्ट घर बैठे ही मिल जाएगी। बस आपने उस फिक्स दी जाना है वहाँ। पैसे आदि भी घर पर बैठे ही भरे जा पाएंगे।
लेकिन इतना है की आपकी कागजी कारवाई, फीस भरवाई, घर बैठे ही हो जाएगी।
आपको अपॉइन्ट्मन्ट भी मिल जाएगी। उसके बाद आपने फिक्स डे पर जाकर सिर्फ टेस्ट ही देना है।
मेरे हिसाब से 80% काम अनलाइन हो जाता है। क्यूंकी जो भकाई होनी है, वो कागजों के चक्कर में ही होती है। की यह रह गए, यह लेकर नहीं आए। आज छुट्टी है।