How to get new driving license by sitting at home (घर पर बैठे ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाएं)

वैसे तो पूरे इंडिया में लगभग सभी काम अनलाइन हो जाते हैं, हो रहे हैं।
लेकिन पंजाब सरकार नहीं चाहती की लोग अनलाइन फायदा उठायें। वो अपने विचोलियों को ही बीच में रखना चाहती है।

लेकिन फिर भी, अगर आप चाहते हैं तो अनलाइन प्रोसीजर है, लेकिन सरकार उसको मशहूर नहीं करना चाहती।
यह सेंटर गवर्नमेंट के वेबसाईट के थ्रु है।
बस आपको यहाँ पर जाकर सब जानकारी भरनी है।
अगर कोई भी दिक्कत आए, या आपको कुछ पूछना हो, तो नीचे रिप्लाइ करें।

नोट: इस साइट से सिर्फ लाइसेन्स अप्लाइ हो जाएगा। टेस्ट आपको फिर भी जाकर देना पड़ेगा। लेकिन मैं यह मानता हूँ की जो ज्यादा भकायी है, वो कागजों के चक्कर में ही होती है। की यह रह गया, यह गलत लगा दिया आपने। या आज छुट्टी है आदि। टेस्ट के लिए आपको अपॉइन्ट्मन्ट घर बैठे ही मिल जाएगी। बस आपने उस फिक्स दी जाना है वहाँ। पैसे आदि भी घर पर बैठे ही भरे जा पाएंगे।

2 Likes

Sir licecence apply hoyegaDrivinh test ke liye toh jana padega

1 Like

हाँ। उसके लिए तो जाना ही पड़ेगा।

लेकिन इतना है की आपकी कागजी कारवाई, फीस भरवाई, घर बैठे ही हो जाएगी।

आपको अपॉइन्ट्मन्ट भी मिल जाएगी। उसके बाद आपने फिक्स डे पर जाकर सिर्फ टेस्ट ही देना है।
मेरे हिसाब से 80% काम अनलाइन हो जाता है। क्यूंकी जो भकाई होनी है, वो कागजों के चक्कर में ही होती है। की यह रह गए, यह लेकर नहीं आए। आज छुट्टी है।

1 Like

मैंने लाइसेंस रिन्यू करवाना है क्या वो भी हो सकता है।

1 Like

Mere paas cyber cafe hai… jisme mei PAN card, Adhar card Print, Passport , Vote card vgera apply krta hu… muje isme earning nhi hoti khrch jyada hai… mei kyaa kru k mei extra earning krr skuu

1 Like

आप मेरे से मिलिये एक दिन।

अड्रेस गूगल पर बठिंडा हेल्पर लिखते ही मिल जाएगा।

Yes ।
मैंने जो लिंक भेज है, उसके शुरू में ही पूछता है की अगर आपके पास पहले से लाइसेन्स है तो उसका नंबर भरिए।

(वैसे मैंने खुद अभी रिनू करवा के नहीं देखा कोई)

1 Like

I want to apply for my DL

1 Like

Do it.