बठिंडा corporation के आम पब्लिक वेल्फेर के कोई भी काम हों, जिनके लिए पहले हमें जाकर ऐप्लकैशन देनी पड़ती थी। वो सब काम आज के टाइम में घर बैठे ही मोबाईल पर बड़ी आसानी से हो जाती हैं, और उन पर इनको जल्दी से जल्दी एक्शन भी लेना पड़ता है।
इस संभनध में, मोबाईल पर दो एप उपलव्ध हैं।
-
यह, ऊपर दिखाई गई, पंजाब गवर्नमेंट की Punjab m-sewa एप है। लेकिन इस पर वो इतना ध्यान नहीं देते, जितना की सेंट्रल गवर्नमेंट की स्वच्छता एप पर देते हैं। इसलिए आगे दिए गए लिंक पर से स्वच्छता एप पर कम्प्लैन्ट करने से काम जल्दी हो जाता है। अमूमन, सैम डे।
-
जो पुरानी m-sewa थी, वो शायद इन्होंने बंद कर दी है। हालांकि प्ले स्टोर पर वो अब भी उपलव्ध है।
-
और एक सेंट्रल गवर्नमेंट की Swachhata-MoHUA, जो की सबसे अच्छी है, और जिसको की आपको इंस्टॉल करना है, इस लिंक पर क्लिक करके।
-
स्वच्छता एप ऊपर दी गई तस्वीर की तरह दिखती है। इसकी पहली/स्प्लैश/शुरुआती स्क्रीन स्क्रीन यह है:
-
नेक्स्ट, इसमें से आप अपनी पसंद की भाषा चुन लें:
-
और उसके बाद अपना मोबाईल नंबर टाइप कर दें (सैम्पल मोबाईल नंबर अपने आप मिट जाएगा):
-
अब आप के पास एक otp आएगा जिसकी हेल्प से आप लॉगिन कर लेंगे। उसके बाद आपको ‘Home’ स्क्रीन दिखेगी, जैसे की नीचे दिखाई गई है।
-
इस स्क्रीन के बिल्कुल नीचे जो चार बटन से दिखाई दे रहे होंगे, उनमें से ‘Complaints’ पर क्लिक कीजिए। जिससे की आपको यह स्क्रीन दिखेगी।
उसके बाद, आपको, वहीं नीचे के चार बटनस के पास ही, जो पेंसिल सा आइकान दिख रहा है, उस पर क्लिक करके अपनी कम्प्लैन्ट दर्ज करवानी होगी। इसमें सब से बड़ी बात है की आप यदि खुले में खड़े हैं, तो यह आपकी इग्ज़ैक्ट लोकैशन अपने आप ले लेता है, आपको अपना अड्रेस भरने की जरूरत भी नहीं पड़ती। लेकिन फिर भी यदि आप भरना चाहते हैं तो और भी अच्छा है। और उसके नीचे आपको फोटो खींचने, या आपकी मोबाईल फोटो गॅलरी में पहले से मोजूद फोटो को अपलोड करने की ऑप्शन भी मिलती है। जैसे की आप कूड़े की कम्प्लैन्ट लिखवाते वक्त कूड़े की फोटो खींच सकते हैं। या मरे जानवर की कम्प्लैन्ट में उस जानवर की फोटो भेज सकते हैं।
उसके बाद यदि आप ने अपनी पेंडिंग या हल हो चुकी कम्प्लैन्ट की लिस्ट देखनी है तो ‘Complaints’ की ऑप्शन में ही स्क्रीन के ऊपर के हिस्से में जो ‘Yours’ लिखा हुआ बटन सा होता है उस के अंदर जाकर आप अपनी सभी कम्प्लैन्ट, साल्व्ड, या unsolved देख सकते हैं।
मैंने आज तक जिनती भी कम्प्लैन्ट लिखवाई हैं, उन पर तुरंत कारवाई हुई है।
हालांकि पंजाब गवर्नमेंट की m-sewa एप कई बार चलती नहीं, या कारवाई नहीं होती। लेकिन सेंट्रल गवर्नमेंट की दूसरी सभी एप की तरह यह भी पूरी कामयाब है। कम्प्लैन्ट लिखाविए और अपने आसपास को साफ और स्वच्छ रखने में अपना जिम्मेदार नागरिक का फ़र्ज़ निभाईए।
पहले तो ऐसे सभी पब्लिक वेल्फेर के कामों के लिए corpoartion में जाकर ऐप्लकैशन देनी पड़ती थी, अब आप अपने घर से ही सब कुछ कर सकते हैं।
और हाँ, बठिंडा करपोरशन का टोल फ्री नंबर है: 1800 180 2626 [पंजाब सरकार की तरह क्यी बार काम करता है, कई बार नहीं ]
यह अप्प्स केवल सावर्जनीक कॉम्प्लैनट्स के लिए हैं। पर्सनल आपकी खुद की कम्प्लैन्ट के लिए इस टॉपिक की सबसे पहली पोस्ट में दिए के अनुसार कीजिए, यदि आपके घर के अंदर पानी या कोई अन्य समस्या के लिए #bmc को कोई कम्प्लैन्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए यह दोनों एप काम नहीं करेंगी।
#swacchta
#swachhata app
#m-sewa
#lodge
#corporation
#complaints
#streetlight